कहीं नहीं, यहीं छिपे हैं ‘शेरखान’..फिर दिखी झलक

दिल्ली NCR

नोएडा एक्सटेंशन में पिछले दो हफ्ते से तेंदुआ वन विभाग और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में 28 दिसंबर को तेंदुआ देखा गया था. इसके बाद सोसाइटी में कई बार तेंदुआ नजर आने से यहां रहने वालों में डर का माहौल पैदा हो गया।

सोसायटी के लोगों ने कहा कि सर्च अभियान चला रही वन विभाग की टीम ने निर्माणाधीन इमारत के भूतल इलाके की सफाई करवाने और इस परिसर में तेंदुआ होने की आशंका जताई थी, इसके बाद शनिवार शाम को सफाई के दौरान टीम को जानवर की आहट सुनाई दी. साथ ही कार्य कर रहे मेंटनेंस टीम के सदस्य ने उस एरिया में तेंदुआ दिखाई देने का दावा भी किया है।

सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने कहा था कि उन्होंने तेंदुए को देखा है. इसके बाद लोगों को बाहर निकलते वक्त सतर्क रहने की चेतावनी दी गई थी. उन दिन से ही वन विभाग की टीम सोसायटी में सर्च अभियान चला रही थी, मगर, टीम को तेंदुआ कहीं नहीं मिला। बावजूद इसके लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *