Layoff

Layoff: TCS के बाद अब इस बैंक ने छीनी कर्मचारियों की नौकरी, मचा हड़कंप

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

फायदे में होने के बावजूद छंटनी का फैसला

Layoff: AI के तेजी से बढ़ते दौर में दुनियाभर में काम करने का तरीका बदल रहा है और इसका असर कर्मचारियों (Employees) की नौकरियों पर साफ दिखने लगा है। हाल ही में बड़ी टेक कंपनियों (Tech Companies) में छंटनी की खबरें आई थीं और अब इसी क्रम में दुनिया के प्रमुख बैंकों में शुमार सॉफ्टबैंक (SoftBank) ने भी बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है और पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर लगाने की तैयारी कर रही है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

विजन फंड डिवीजन में 60 कर्मचारियों की छुट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ग्रुप (SoftBank Group) ने अपने विजन फंड डिवीजन में बड़ा बदलाव करते हुए लगभग 60 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का फैसला किया है। कंपनी के इंटरनल मेमो में यह साफ कहा गया है। यह कदम दिखाता है कि सॉफ्टबैंक अब अपने फाउंडर मासायोशी सोन (Masayoshi Son) की हाई-रिस्क, हाई-रिवॉर्ड इन्वेस्टमेंट स्टाइल की तरफ लौट रहा है, लेकिन इस बार उसका पूरा फोकस AI पर है।

फायदे में होने के बावजूद छंटनी का फैसला

पहले जहां कंपनियां घाटे के कारण छंटनी करती थीं, वहीं सॉफ्टबैंक का मामला अलग है। विजन फंड ने जून 2021 के बाद से अपनी सबसे मजबूत तिमाही परफॉर्मेंस दर्ज की है। Nvidia और Coupang जैसे पब्लिक होल्डिंग्स से कंपनी को भारी मुनाफा मिला है। इसके बावजूद छंटनी का कारण कंपनी की नई रणनीति है। प्रवक्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य AI और ब्रेकथ्रू टेक्नोलॉजी में बड़े व भरोसेमंद निवेश करना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

AI इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश

सॉफ्टबैंक अब टेक कंपनियों की तरह AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने OpenAI में 30 अरब डॉलर का निवेश, Ampere Computing को 6.5 अरब डॉलर में खरीदने, 500 अरब डॉलर के Stargate प्रोजेक्ट (OpenAI और Oracle का जॉइंट वेंचर) और TSMC के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर के AI इंडस्ट्रियल पार्क जैसी बड़ी योजनाओं पर दांव लगाया है।

कर्मचारियों की संख्या में भारी कमी

विजन फंड में साल 2020 में 474 कर्मचारी काम करते थे, लेकिन अब तक यह संख्या 40% से भी ज्यादा घट चुकी है। यह बदलाव मासायोशी सोन (Masayoshi Son) की उस सोच को दर्शाता है कि टेक्नोलॉजी का अगला दौर AI मॉडल्स, सेमीकंडक्टर और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर से संचालित होगा।

ये भी पढ़ेंः iPhone 17: पहली बार भगवा रंग के आईफोन ने खींचा ग्राहकों का ध्यान, कई स्टोर्स पर ऑउट ऑफ स्टॉक

पहले से किए गए बड़े निवेश

सॉफ्टबैंक पहले ही Intel और Nvidia जैसी दिग्गज कंपनियों में निवेश कर चुका है। इसके अलावा, Graphcore और Ampere Computing जैसी चिप कंपनियों को भी खरीदा गया है। कंपनी का मकसद एक फुल-स्टैक AI इकोसिस्टम तैयार करना है, जो भविष्य की तकनीकी दौड़ में उसे मजबूती देगा।