Laxmi Ji: हर एक व्यक्ति चाहता है कि उनके घर पर देवी लक्ष्मी जी की कृपा जरूर बनी रहे और आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। धन की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज हम कुछ आसान से विषेश उपायों के बारे में बताएंगे।
इससे जातकों को कभी भी धन वैभव की कमी कि कमी नहीं होती, जानिए ऐसे अहम बातें जो माता लक्ष्मी को खुश करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
देवी लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए जानें ये बातें ( Lakshmi ji Important Thing)
सुबह और शाम को सूर्यास्त से पहले घर की साफ सफाई करने के बाद मुख्य द्वार पर घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से हर तरह के विपदा का नाश होता है. देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है और हर तरह का वास्तु दोष दूर हो जाता है.
तुलसी जी के पौधे में साक्षात माँ लक्ष्मी जी का वास होता है. इसलिए रोजाना सुबह सुबह नहाने के बाद तुलसी जी के पौधे पर जल जरूर चढ़ाना चाहिए. मान्यता अनुसार इससे घर में बरकत होती है.
शाम और सुबह को सूर्यास्त से पहले घर की साफ़-सफाई जरूर करनी चाहिए. इससे घर की बरकत होती है.
जहाँ बुजुर्गों का सम्मान होता है, उन्हें तरजीह दी जाती है. उस घर के सदस्यों को कभी मानसिक, आर्थिक और शारीरिक परेशानियां से नहीं गुजरना पड़ता. माँ लक्ष्मी जी को शुभता की प्राप्ति होती है.
धन लक्ष्मी को स्थाई रूप से घर में विराजमान कराना चाहते हैं तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों में दान दें. इसके साथ ही अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं. दान देने से धन कम नहीं होता बल्कि दोगुना वापस मिलता है.
शुक्रवार के दिन कई चीजों का दान करना शुभ होता है लेकिन शक्कर को दान करना वर्जित होता है. शक्कर का सीधा संबंध शुक्र से है.
यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2024: सुख समृद्धि, धन और सफलता के लिए वसंत पंचमी के दिन अपनाएं ये उपाय
रोजाना गाय की सेवा करें, गाय में 33 कोटि देवी देवता का वास होता है. रोज गाय की ताज़ी रोटी और चारा खिलाने से माँ लक्ष्मी जी आकर्षित होती है. संतान को करियर में लाभ मिलता है.
माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे. इसके लिए स्त्री का अपमान न करें. महिलाओं की इज्जत करें और उन्हें सम्मान की नजरों से देखें और व्यव्हार करें.