Basant Panchami 2024: सुख समृद्धि, धन और सफलता के लिए वसंत पंचमी के दिन अपनाएं ये उपाय

Trending Vastu-homes

Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी और देवी सरस्वती जी का ये त्योहार वसंत की शुरुआत का संकेत देते हैं। वहीं, हिंदू धर्म के कैलेंडर के मुताबिक ये माघ महीने के शुल्क पक्ष कि अंतिम तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। Basant Panchami के दिन देवी सरस्वती जी की विधि विधान पूजा की जाती है और उनसे आशीर्वाद लिया जाता है।

मान्यता अनुसार इस दिन सरस्वती जी की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप भी Basant Panchami के पावन अवसर को मानना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार इन चीजों का जिक्र किया गया है। जिनके बारे में आपको भी जान लेना चाहिए।

वसंत पंचमी के दिन सुख समृद्धि और शांति चाहते हैं तो मोरपंखी का पौधा जरूर लगाएं। वहीं, दफ्तर यानि की ऑफिस में किसी भी तरह की समस्याएं चल रही हैं तो वहां भी आप मोरपंखी के पौधे को लगा सकते हैं।

साथ ही स्टडी टेबल पर देवी सरस्वती जी की मूर्ति रखने से ज्ञान और सफलता की प्राप्ति होती है। वहीं, पढ़ने से पहले मां सरस्वती जी को याद करने से ज्ञान बढ़ता है। इसलिए जब भी पढ़ने बैठे तो एक बार मां सरस्वती जी को जरूर याद कर लें। साथ ही Basant Panchami के दिन सभी विद्यार्थी सुबह उठकर मां सरस्वती जी से विशेष रूप से आशीर्वाद जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips:भूलकर भी सोते समय इस दिशा में न रखें पैर, वस्तु के नियमों को रखें ध्यान में

Basant panchami के दिन शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए विधार्थी मां सरस्वती को लाल और पीला फूल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद जरूर ले। साथ ही Basant Panchami के दिन गरीब बच्चों को किताबें और अन्न भी दान करना चाहिए।