Lakhimpur Kheri in UP where after 3 tigers were seen together, know what happened

Lakhimpur Kheri: क्या हुआ जब बीच सड़क दिखे 3 बाघ, लखीमपुर खीरी का ये वीडियो देखिए

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी की रिपोर्ट

Lakhimpur Kheri: खबर यूपी के लखीमपुर खीरी से है जहां एक साथ 3 बाघों के दीदार से सैलानियों का दिल गदगद हो गया। हालांकि लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) का टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। आखिरी सफारी में बंगाल टाइगर के दीदार करके पर्यटक बेहद रोमांचित हुए।

लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) जिले का बंगाल टाइगर से पहचाना जाने वाले दुधवा टाइगर रिजर्व में रविवार को अंतिम सफारी पूरी करवाने के बाद मानसून सत्र के प्रारंभ होते ही रविवार को पार्क प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में औपचारिक समापन समारोह के बाद ताला डालकर प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया ।जिसके कारण अब सैलानी वन्य जीवों का दीदार नहीं कर सकेंगे।जिसके बाद अब दुधवा टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए 15 नवंबर को दोबारा खुलेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में नाइट सफारी का मजा, शेर-चीता सब दिखेंगे

तो वही दुधवा बंद होने से पूर्व ही किशनपुर रेंज में सफारी के दौरान सैलानियों को वरिष्ठ नेचर गाइड फहीम ने एक नहीं बल्कि तीन टाइगर का दीदार सैलानियों को करवाया। टाइगर को देखकर सैलानी रोमांचित हो उठे । और उन्होंने अपनी ख़ुशी भी ज़ाहिर की है।