up lakhimpur kheri video

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी टाइगर रिजर्व का ये वीडियो देखिए

TOP स्टोरी उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी की रिपोर्ट

Lakhimpur Kheri: इस बार भीषण गर्मी के प्रकोप से पूरा उत्तर प्रदेश उबल सा रहा हैं। गर्मी का सितम उत्तर प्रदेश पर पूरी तरह हावी है।आलम यह है कि यूपी के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री से ऊपर हो गया है। चाहे दिन हो या रात, हवाओं में वही गर्माहट महसूस की जा सकती हैं। जिसको लेकर यूपी के 19 जिलों मे येलो एलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें: Water Park: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों वाटर पार्क ले जाने पहले ये खबर पढ़ लीजिए

मौसम विभाग के अनुसार गर्मी बढ़ाने के आसार हैं और वहाँ पर लू चलने की सम्भावनाएं ज्यादा हैं। जिसके चलते इंसान हो या जानवर दोनों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। लखीमपुर खीरी के सटे दुधवा टाइगर रिजर्व में जानवरों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। ख़बरी मीडिया की टीम ने दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ.एच राजामोहन से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि टीमें निगरानी के लिए रखी गई है।कई नए वोटर होल्स भी बनाए गए हैं। पुराने वाटर होल्स की मरम्मत कराकर उसमें भी पानी भरवाया जा रहा है। जिससे कि दुधवा के जानवरों को गर्मी से राहत मिल सके।