Vastu Tips: वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में कई सारी बातों का जिक्र किया गया है, जिसमें बताया गया है घर के मुख्य द्वार के बारे में भी यानी कि गणपति जी की स्थापना के बारे में। वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) के अनुसार घर की सुख समृद्धि को बना के रखने के लिए और दूसरों की बुरी नजर से अपने घर को बचा के रखने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर किसी भी तरह का कोई मांगलिक चिन्ह अवश्य लगाना चाहिए।
ऐसे में आज हम बात करेंगे घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश जी ( Lord Ganesh) जी की स्थापना के बारे में। भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि के देवता हैं। इन्हें घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करने से किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं आती है और आती भी है तो दूर हो जाती है। लेकिन कई लोग जाने अनजाने या भूल करके गणपति जी की मूर्ति को मुख्य द्वार के बाहर की ओर लगा देते हैं, जिससे गणपति जी की पीठ घर की तरफ हो जाती है और उनका मुख बाहर की तरफ।
यह भी पढ़ें: Astrology: मिट्टी की इन 4 चीजों को लेकर आएं घर, आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार
वहीं,शास्त्रों में ये बताया गया है कि भगवान गणपति जी की पीठ में दरअसल दरिद्रता का वास होता है, इसलिए उनकी पीठ को कभी भी घर की तरफ नहीं करना चाहिए। वास्तु ( Vastu) के अनुसार मानें तो आप घर के मुख्य द्वार पर अंदर की ओर श्री गणेश ( Lord Ganesh) जी की मूर्ति या फोटो लगाइए या फिर भूल करके आपने बाहर की तरफ भगवान गणेश ( Lord Ganesh) जी की मूर्ति लगवा रखी है तो उसे अब हटाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा एक दूसरी गणेश जी की मूर्ति घर के भीतर मुंह किए हुए लगवा लें। इससे आपको वास्तु दोषों से छुटकारा मिलेगा और आपके घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहेगी।