JP Nadda Car: दुनियां की सबसे बड़े पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की 15 दिन पहले दिल्ली से चोरी फॉरच्यूनर कार (Fortuner Car) को पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बरामद कर लिया है। जेपी नड्डा की कार रविदास मार्ग, अरोड़ा प्रॉपर्टी के सामने, गोविंदपुरी इलाके से 18 व 19 की रात चोरी हुई थी। चोरी तब हुआ था जब उनका चालक जोगिंदर सिंह कार को अपने घर ले गया था।
ये भी पढ़ेः गाज़ियाबाद में PM मोदी की रैली..सीएम योगी भी रहे मौजूदा..अबकी बार..400 पार के नारों की गूंज
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
कार ढूंढने के लिए बनी विशेष टीम ने 15 दिन में कार को ढूंढ निकाला। इन 15 दिनों में कार को नौ शहरों में ले जाया गया। कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था, ऐसे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान इसका दुरुपयोग होने का अंदेशा था।
कैसे हुई चोरी?
दरअसल 19 मार्च को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का ड्राइवर कार को लेकर गोविंदपुरी सर्विस सेंटर गया था वहां सर्वसिंग के लिए देकर वो घर खाना खाने चला गया था। जब वो सर्विस सेंटर पहुंचा तो कार गायब थी। वारदात के 15 दिन बाद गिरफ्त में आए आरोपी शाहिद और शिवांग ने बताया कि पहले उन्होंने चोरी की गई कार का नंबर प्लेट बदल दिया था ताकि किसी को शक ना हो। इसके बाद इस कार को लेकर अलीगढ़, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंचे थे। दोनों आरोपी क्रेटा कार से जेपी नड्डा की कार चोरी करने पहुंचे थे। इस कार को आरोपी नागालैंड ले जाने की फिराक में थे।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के अनुसार, एसयूवी को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था और उस पर हिमाचल प्रदेश का नंबर था। उन्होंने कहा, “हमने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने ऑन डिमांड एसयूवी चुराई थी और इसे नागालैंड ले जाने की योजना बना रहे थे।”
बता दें कि राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस पर एक मीडिया रिपोर्ट भी सामने आया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी की घटना होती है।
ये भी पढ़ेः FasTag वाले आज ही कर लें ये काम नहीं तो भरना होगा भारी जुर्माना
ऐसा ही ACKO ने वाहन चोरी की घटनाओं पर आधारित ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ का अपना दूसरा संस्करण कुछ दिन पहले जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि 2022 और 2023 के बीच भारत में वाहन चोरी की घटनाओं में 2.5 गुना बढ़ोतरी हुई है। ऐसे ने अब यही सवाल उठ रहा है कि अगर देश के सबसे बड़े नेता की कार चोरी हो जाती है तो आम आदमी का क्या होगा।
जेपी नड्डा (JP Nadda) की कार बरामदगी के बात जनता पुलिस से यही सवाल कर रही है कि अगर देश के सबसे बड़े नेता की कार पुलिस सिर्फ 15 दिन में ढूढ़ निकाली तो फिर आम आदमी के समय यही पुलिस इतनी लापरवाही क्यों दिखाती है। दिल्ली में गाड़ी से लेकर बच्चा चोरी और मोबाइल चोरी आम हो गया है। लेकिन पुलिस आज भी इसपर रोक लगाने के लिए कोई कड़ा कदम उठाने से नाकाम रही है।