Jio

Jio: Jio का ख़ास चश्मा, कॉलिंग, फोटोग्राफी के साथ वीडियो भी कर सकते रिकॉर्ड

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Jio: जियो ने अपने डीप-टेक इनिशिएटिव्स के तहत जियो फ्रेम्स लॉन्च किए हैं, जो एआई पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस हैं।

Jio: रिलायंस जियो ने अपने 48वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। जियो जल्द ही अपने 10वें साल में प्रवेश करने जा रहा है और कंपनी का लक्ष्य अब ग्लोबल टेक दिग्गजों को टक्कर देना है। इसी दौरान जियो ने अपने डीप-टेक इनिशिएटिव्स के तहत जियो फ्रेम्स (Jio Frames) लॉन्च किए हैं, जो एआई (AI) पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

जियो फ्रेम्स को रिलायंस (Reliance) ने एआई फीचर्स के साथ पेश किया है। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्ट ग्लासेस मेटा रेबैन और लेंसकार्ट के स्मार्ट ग्लासेस को सीधी टक्कर देंगे। हाल ही में लेंसकार्ट ने भी स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए थे, लेकिन उनमें कैमरे की सुविधा नहीं थी। वहीं, अमेरिकी टेक कंपनी मेटा ने भारत में अपने रेबैन स्मार्ट ग्लासेस उतार दिए हैं, जिनकी कीमत करीब 35 हजार से शुरू होती है। उम्मीद की जा रही है कि जियो अपने स्मार्ट ग्लासेस को इससे सस्ती कीमत पर लॉन्च करेगा।

फोटो-वीडियो से कॉलिंग तक सबकुछ

जियो फ्रेम्स (Jio Frames) में इनबिल्ट ओपन ईयर स्पीकर दिए गए हैं, जिनकी मदद से यूज़र कॉल उठा सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं और गाने भी सुन सकते हैं। इसमें साइड में कैमरा लगा है, जिससे आप HD क्वालिटी की फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें वीडियो रिकॉर्ड करके सीधे सोशल मीडिया पर शेयर करने की भी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ेंः Adani’s Luxury Jet: अदानी ने खरीदा 1000 करोड़ का प्राइवेट जेट, इंटीरियर 5 स्टार होटल जैसा

एआई और क्लाउड का सपोर्ट

जियो के इस चश्मे में जियो एआई क्लाउड (Jio AI Cloud) की सुविधा दी गई है। इसका मतलब यह है कि आपके द्वारा क्लिक की गई फोटो और वीडियो अपने आप क्लाउड पर सेव हो जाएंगी। इन्हें बाद में आप अपने फोन या पीसी पर एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा, इसमें AI सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूज़र सवाल पूछ सकते हैं जैसे किसी लोकेशन की जानकारी या किचन में कोई रेसिपी। यह चश्मा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड भी देगा।

Jio Voice AI और मल्टीलैंग्वेज सपोर्ट

जियो फ्रेम्स (Jio Frames) में कंपनी ने अपना इनबिल्ट वॉइस असिस्टेंट जियो वॉयस एआई दिया है। यह आपके सवालों का जवाब देगा और कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इसका इस्तेमाल ट्रांसलेशन के लिए भी किया जा सकेगा। फिलहाल, कंपनी ने इसकी कीमत और विस्तृत टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स साझा नहीं किए हैं।

कब मिलेगा जियो फ्रेम्स?

फिलहाल कंपनी ने जियो फ्रेम्स (Jio Frames) की लॉन्च डेट या कीमत को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। लेकिन इतना तय है कि भारत में स्मार्ट वियरेबल सेगमेंट में यह प्रोडक्ट एक बड़ी हलचल जरूर मचाएगा। Jio का यह खास चश्मा, मेटा RayBan और Lenskart के स्मार्ट ग्लासेस को सीधी चुनौती देता नजर आएगा।

ये भी पढ़ेंः Whatsapp: व्हाट्सएप पर AI लिखेगा आपका मेसेज, जानिये क्या है धमाकेदार फीचर

जियो फैमिली में 50 करोड़ यूज़र

AGM में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने यह भी कहा कि जियो फैमिली में अब 500 मिलियन यानी 50 करोड़ यूजर्स शामिल हो चुके हैं। इनमें मोबाइल, होम और अन्य जियो सर्विसेज के ग्राहक शामिल हैं। कंपनी हर महीने 1 मिलियन नए AirFiber यूज़र जोड़ रही है और देश की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर बन गई है।