Jharkhand

Jharkhand: रांची में दो भव्य दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन, CM हेमंत सोरेन करेंगे शुभारंभ

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं, और अधिकतर पूजा पंडाल सज-धजकर तैयार हो चुके हैं।

Jharkhand News: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की तैयारियां जोरों पर हैं, और अधिकतर पूजा पंडाल सज-धजकर तैयार हो चुके हैं। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आज 26 सितंबर 2025 की शाम को शहर के दो प्रमुख पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगे। इनमें हरमू पंच मंदिर (Harmu Panch Mandir) और रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल शामिल हैं। दोनों पंडालों का उद्घाटन शाम करीब 7 बजे होगा। आयोजक समितियों ने उद्घाटन समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

हरमू पंच मंदिर में प्रेम मंदिर की झलक

हरमू पंच मंदिर (Harmu Panch Mandir) में इस साल वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर का भव्य प्रारूप तैयार किया गया है। विशाल पंडाल में आकर्षक कारीगरी के साथ कृष्ण लीला के दृश्यों को विभिन्न माध्यमों से जीवंत किया गया है। विद्युत सज्जा के जरिए कृष्ण लीला को और आकर्षक बनाया गया है। पंडाल का निर्माण प्राकृतिक सामग्रियों से किया गया है, और भव्य लाइटिंग इसकी सुंदरता को और निखार रही है। यह पंडाल श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत ने 160 चिकित्सकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- ‘आज राज्य में भगवानों की नियुक्ति हो रही है’

रातू रोड पर वेटिकन सिटी की थीम

रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति (RR Sporting Club Durga Puja Committee) ने इस बार वेटिकन सिटी के प्रारूप पर आधारित भव्य पंडाल तैयार किया है। इस पंडाल की वास्तुकला बेहद मनमोहक है और इसे लगभग 78 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। पंडाल के आसपास की आकर्षक लाइटिंग इसकी भव्यता में चार चांद लगा रही है। यह पंडाल भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा।