Jharkhand News: तुष्टिकरण का ज़हर फैला रही कांग्रेस: CM धामी

उत्तराखंड चुनाव 2024 झारखंड राजनीति
Spread the love

CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने रांची (Ranchi) में बीजेपी की रैली में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। सीएम धामी ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने मुस्लिम समुदाय को रातों रात ओबीसी बना दिया है, अब ये कर्नाटक मॉडल देश में लागू करना चाह रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड 4 धाम यात्रा को लेकर CM धामी का बड़ा फ़रमान

Pic Social Media

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान कहा कि मैं- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी (Lord Birsa Munda) की इस पावन भूमि को शीश नवाकर प्रणाम करता हूं। सीएम धामी ने आगे कहा कि झारखंड अपनी वन संपदा, खनिज संसाधनों और आदिवासी समाज के साहस, वीरता और स्वाभिमान के लिए जाना जाता है। जब भारत में आजादी का आंदोलन शुरू भी नहीं हुआ था, उस समय अंग्रेजों के विरुद्ध अगर किसी ने आवाज उठानी शुरू की थी तो वह हमारे आदिवासी भाइयों ने उठाई थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि झारखंड (Jharkhand) और उत्तराखंड (Uttarakhand) दोनों प्रदेशों में काफी समानताएं हैं। दोनों राज्य का गठन एक साथ हुआ था। दोनों की परिस्थितियां भी एक ही जैसी हैं। सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आदिवासी समाज का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ेंः UP: कैसरगंज में नहीं काम आई कोई ताकत..अंतिम समय में जूनियर बृजभूषण को फाइनल टिकट

सीएम धामी ने आगे कहा कि पीएम मोदी जी ने झारखंड राज्य के विकास के लिए भी कई बड़े काम किए हैं। आज झारखंड की जनता को मोदी सरकार की अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं का फायदा तो मिल ही रहा है, साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी जोर दिया जा रहा है। बनारस-रांची इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। रांची और जमशेदपुर में मुंबई पुणे की तरह डबल डेकर ब्रिज तैनात किए जा रहे हैं। सीएम धानी ने कहा कि हाल ही में झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू की तिजोरियों से मिले 353 करोड़ रुपए ने, तो देश में आज तक मिले कैश के सभी कीर्तिमान तोड़ दिए है। उधर आरजेडी का लालू परिवार भी घोटालों में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। धामी ने कहा कि कांग्रेसी गैंग भ्रम और झूठ फैला कर देश में तुष्टिकरण का जहर फैला रहे हैं।