Jharkhand

Jharkhand सरकार की बड़ी सौगात, 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: झारखंड सरकार ने प्रदेश के दूध उत्पादकों को एक बड़ा तोहफा दिया है।

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने प्रदेश के दूध उत्पादकों (Milk Producers) को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य के लगभग 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का फैसला किया है। नवरात्रि के पावन अवसर पर यह सौगात झारखंड मिल्क फेडरेशन (Jharkhand Milk Federation) के माध्यम से दी गई है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

नवरात्रि पर दुग्ध उत्पादकों को सौगात

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने नवरात्रि के पावन मौके पर राज्य के दूध उत्पादकों को एक बड़ी सौगात दी है। झारखंड मिल्क फेडरेशन ने राज्य के करीब 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि की यह सौगात प्रदान की है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की (Minister Shilpi Neha Tirkey) ने कहा कि अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक के बकाया प्रोत्साहन राशि को विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

16 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी

विभाग ने दुग्ध उत्पादकों को दिए जाने वाले 5 रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि के मद में 16 करोड़ रुपये जारी किए हैं। अब इस राशि को दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे उन्हें तत्काल लाभ मिल सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में 780 परिवारों को नई जगह बसाएगी हेमंत सरकार, कैबिनेट ने दी मंजूरी

दुग्ध संग्रहण में वृद्धि और श्वेत क्रांति की ओर कदम

झारखंड मिल्क फेडरेशन (Jharkhand Milk Federation) द्वारा वर्तमान में प्रतिदिन 2.53 लाख लीटर दुग्ध संग्रहित किया जा रहा है। दुग्ध संग्रहण की बढ़ती क्षमता झारखंड को श्वेत क्रांति की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ा रही है। सरकार की ये योजनाएं दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक रूप से समृद्ध और स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित हो रही हैं।