Jharkhand

Jharkhand स्थापना दिवस होगा युवाओं के लिए खास, CM हेमंत सोरेन सौंपेंगे 10 हजार नियुक्ति पत्र

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand की 25वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक और भव्य तरीके से मनाने की तैयारी तेज हो गई है।

Jharkhand News: झारखंड की 25वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक और भव्य तरीके से मनाने की तैयारी तेज हो गई है। आगामी 15 नवंबर 2025 को राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करेगा। इस अवसर पर राज्य सरकार ‘स्थापना सप्ताह’ के रूप में रजत जयंती समारोह आयोजित करने जा रही है। बुधवार को मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने समन्वय समिति के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान प्रोजेक्ट भवन में दिनभर में तीन अलग-अलग बैठकें हुईं।

Pic Social Media

मुख्य राजकीय समारोह मोरहाबादी मैदान में

बैठक में यह तय किया गया कि 15 और 16 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 11 से 14 नवंबर तक सभी जिलों में प्रभात फेरी, साइकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आंदोलनकारियों के सम्मान समारोह जैसे आयोजन होंगे।

18 नवंबर से ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जबकि 28 नवंबर को हेमंत सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में अलग झारखंड राज्य के आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

10 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

राज्य सरकार 29 नवंबर को 10 हजार अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपेगी। सीएम हेमंत सोरेन खुद इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें शिक्षा विभाग के 9,000 सहायक आचार्य और झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में चयनित 342 अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा कार्मिक, उद्योग, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को भी ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।

सरकार ने इसी के साथ 6 नवंबर को सरायकेला-खरसावां में होने वाले सहायक आचार्यों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। अब सभी जिलों के इंटरमीडिएट प्रशिक्षित, स्नातक प्रशिक्षित (गणित-विज्ञान, भाषा और सामाजिक विज्ञान) सहायक आचार्यों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के दंत चिकित्सकों और अन्य चयनित अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सरकार की पहल को केंद्र ने दी हरी झंडी, राज्य में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज

तीन दौर की हुई समीक्षा बैठक

स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को तीन चरणों में बैठकें हुईं। पहली बैठक मुख्य सचिव ने ली, दूसरी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल की अध्यक्षता में और तीसरी विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।

बैठक में सभी विभागों से सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है, जिससे स्थापना दिवस पर उनकी उपलब्धियों के साथ नई घोषणाओं को भी प्रस्तुत किया जा सके। इसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ स्वास्थ्य योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति योजनाएं, तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क से जुड़ी परियोजनाओं का विवरण शामिल है।

झारखंड की उपलब्धियों का उत्सव

इस रजत जयंती वर्ष में राज्य सरकार झारखंड की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य की पहचान, विकास और जनसंपर्क की भावना को केंद्र में रखकर सभी कार्यक्रमों की तैयारी की जाए।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: गवर्नर संतोष कुमार ने CM हेमंत से की मुलाकात, बोले- ‘आपकी मौजूदगी जरूरी है’

बिरसा की धरती से गूंजेगा झारखंड गौरव

स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebration) में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को भी प्रमुखता दी जाएगी। उनकी जन्मस्थली उलिहातू से लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान तक झारखंडी अस्मिता, गौरव और आत्मसम्मान का उत्सव मनाया जाएगा।