Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना संग पहुंचे घोड़ाबांधा, रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि

झारखंड राजनीति
Spread the love

परिवार से मिलकर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, कहा- दुख की घड़ी में सरकार साथ है

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने बुधवार को अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में स्वर्गीय रामदास सोरेन के आवास पर जाकर उनके परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरे के दौरान उन्होंने रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन और उनके बड़े बेटे सोमेश सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

Pic Social Media

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने घोड़ाबांधा में रामदास सोरेन के परिवार के साथ काफी देर तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने परिवार के दुख को साझा करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामदास सोरेन का निधन न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने परिवार को यह विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी इस कठिन समय में उनके साथ है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने पिता की अस्थियां दामोदर नदी में की विसर्जित

सरकार और पार्टी का पूरा समर्थन

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अपने दौरे के दौरान यह स्पष्ट किया कि रामदास सोरेन के परिवार को इस दुखद समय में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने परिवार को हर तरह की सहायता प्रदान करने का वादा किया। यह दौरा न केवल परिवार के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि उनकी सरकार की उस प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है, जो समाज के हर वर्ग के साथ खड़े होने की बात करती है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: डब्ल्यूएचओ ने झारखंड सरकार की इस योजना को सराहा, दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए बताया मॉडल स्कीम

15 अगस्त को हुआ था रामदास सोरेन का निधन

बता दें कि रामदास सोरेन का निधन 15 अगस्त 2025 की रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुआ था। इसके बाद 16 अगस्त को उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया, जहां विधानसभा परिसर में राज्यपाल, मंत्रियों और विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।