Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने किया स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

झारखंड राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा- आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए स्मार्टफोन बनेगा सहयोगी

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं और हेल्पडेस्क कर्मियों (HelpDesk Personnel) को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। झारखंड मंत्रालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से इन कर्मियों के बीच स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम (Smartphone Delivery Program) का शुभारंभ किया।

Pic Social Media

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि आज का दौर तकनीक का है और यह तेजी से बदल रही है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सेवाओं में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। स्मार्टफोन के जरिए इन गतिविधियों की रिपोर्टिंग और निगरानी अब और भी आसान और तेज हो सकेगी।

स्मार्टफोन बनेगा कामकाज में सहयोगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि आज हर हाथ में स्मार्टफोन है, जो चौबीसों घंटे आपके साथ एक सहयोगी की तरह काम करता है। ऐसे में बिना स्मार्टफोन के एक कदम आगे बढ़ना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन से आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं अपने दैनिक कार्यों, रिपोर्टों और विवरणियों को डिजिटल रूप में आसानी से तैयार कर सकेंगी और उसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग भी संभव होगी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: वकीलों को मिलेगी बड़ी सौगात, हेमंत सरकार देने जा रही है खास तोहफा

Pic Social Media

सीएम सोरेन ने कर्मियों को सचेत करते हुए कहा कि स्मार्टफोन (Smartphone) का उपयोग सरकार द्वारा दिए गए निर्दिष्ट एप्स और कार्यों के लिए ही करें। उन्होंने आगाह किया कि लोभ और आकर्षक ऑफर्स वाले संदेशों के झांसे में ना आएं क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान और अन्य परेशानियां हो सकती हैं। उन्होंने सभी को स्मार्टफोन के सुरक्षित और सदुपयोग की सलाह दी।

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने आगे कहा कि आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसकी मदद से पूरी दुनिया हमारी मुठ्ठी में आ गई है। लेकिन जिस तरह से इसके जरिए अपराध के नए स्वरूप सामने आ रहे हैं, वह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल सकारात्मक दिशा में करें या नकारात्मक प्रभाव झेलें।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने विदेशी निवेशकों को दिया भरोसा, कहा- राज्य में निवेश के लिए है बेहतर माहौल

इस अवसर पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, निदेशक किरण कुमार पासी, और विभाग के अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थीं।