Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने विदेशी निवेशकों को दिया भरोसा, कहा- राज्य में निवेश के लिए है बेहतर माहौल

झारखंड राजनीति
Spread the love

सीएम हेमंत सोरेन का स्पेन और स्वीडन दौरा संपन्न

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने हाल ही में स्पेन और स्वीडन (Spain and Sweden) की अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान विदेशी निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल का भरोसा दिलाया। बता दें कि 19 से 27 अप्रैल तक चली इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य खनन, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना था। सीएम सोरेन ने इस दौरे के जरिए झारखंड (Jharkhand) में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने और राज्य के विकास कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जुटाने पर जोर दिया। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दौरा

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरे में हिस्सा लिया। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव, खान निदेशक, उद्योग सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस रणनीतिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के शीर्ष निवेशकों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक दर्जन से अधिक द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की गईं।

Pic Social Media

इन बैठकों में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड की समृद्ध खनिज संपदा, कुशल मानव संसाधन और निवेश-अनुकूल औद्योगिक नीतियों पर जोर दिया। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि झारखंड न केवल निवेश के लिए तैयार है, बल्कि यहां निवेश भविष्य के लिहाज से भी लाभकारी साबित होगा। सीएम सोरेन ने राज्य सरकार की निवेशकों को हरसंभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

ये भी पढ़ेंः Whatsapp Scam: अनजाने फोटो पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप हैक हो सकता है!

Pic Social Media

स्वीडन में सीएम सोरेन (CM Soren) ने IVL स्वीडिश पर्यावरण अनुसंधान संस्थान का दौरा किया। यहां उन्होंने संस्थान के सीईओ जॉन रून नीलसन के साथ पर्यावरण संरक्षण, हरित ऊर्जा और सतत विकास पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने झारखंड में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को रेखांकित किया।

टेस्ला समेत कई प्रस्तावों पर सहमति

इस यात्रा का एक बड़ा परिणाम टेस्ला ग्रुप द्वारा राज्य में वाणिज्यिक और औद्योगिक बैटरी भंडारण उत्पादों की फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कटहल और टमाटर जैसे उत्पादों के लिए निवेश की संभावनाएं तलाशी गईं। खेल के क्षेत्र में बार्सिलोना के आईसीडी स्पाइनल फुटबॉल क्लब के साथ फुटबॉल कोच प्रशिक्षण समझौते पर हस्ताक्षर का प्रस्ताव भी सामने आया। खनन क्षेत्र में डिजिटल पारदर्शिता के लिए ‘इंटीग्रेटेड माइंस एंड मिनरल्स मैनेजमेंट सिस्टम’ को हाइलाइट किया गया। साथ ही, ड्रिलिंग रिंग, बुलडोजर ड्रैगलाइन और मैग्नेटिक सेपरेटर जैसे उपकरणों के निर्माण में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ेंः Lok Adalat: चालान माफ करवाने जा रहे हैं तो ये डॉक्यूमेंट ज़रूर साथ ले जाएं

Pic Social Media

प्रवासी भारतीयों को बनाया ‘ब्रांड एंबेसडर’

स्वीडन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें भारत और खासकर झारखंड का ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनने का आह्वान किया। उन्होंने प्रवासियों से राज्य के विकास में सक्रिय योगदान देने और झारखंड की वैश्विक छवि को मजबूत करने की अपील की।

झारखंड में निवेश के लिए किया प्रोत्साहित

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने स्वीडिश कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर झारखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने राज्य की प्राकृतिक संपदा, कुशल मानव संसाधन और औद्योगिक संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंड में निवेश से कंपनियों को लाभ होगा और राज्य के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Pic Social Media

राज्य सरकार का दावा है कि इस यात्रा के सकारात्मक परिणाम जल्द सामने आएंगे। इससे झारखंड में उद्योग, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और उनका प्रतिनिधिमंडल आज 29 अप्रैल को झारखंड लौट आएगा।