सीएम ने कहा- खेल नीति के जरिए खिलाड़ियों को मिल रही स्कॉलरशिप, रोजगार और प्रशिक्षण
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया (Baichung Bhutia) ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल, विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

खिलाड़ियों के सपनों को पंख दे रही है झारखंड की खेल नीति
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि सरकार की खेल नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप, रोजगार, बेहतर कोचिंग और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल के लिए विशेष योजनाएं भी बनाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीण स्तर से प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके।
भूटिया ने दिए अपने सुझाव
इस अवसर पर बाइचुंग भूटिया (Baichung Bhutia) ने मुख्यमंत्री को झारखंड में खेल, विशेषकर फुटबॉल को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने की दिशा में अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यहां से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: INDIA गठबंधन को मिलेगा CM हेमंत सोरेन का साथ, वोटर अधिकार यात्रा में होंगे शामिल

खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री सोरेन ने भूटिया का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल झारखंड की युवा पीढ़ी के बीच अत्यंत लोकप्रिय खेल है और सरकार इसके आधारभूत ढांचे को मजबूत करने तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने दिवंगत कर्मियों के परिजनों को सौंपे एक-एक करोड़ रुपये के चेक
भूटिया का मार्गदर्शन बढ़ाएगा मनोबल
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि बाइचुंग भूटिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और अनुभव झारखंड के खिलाड़ियों को नई दिशा देगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे राज्य के युवा खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ‘झारखंड में खेल की अपार संभावनाएं हैं और सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों को अवसर और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’

