JEE Mains

JEE Mains: JEE मेंस में 100 Percentile लाने वाले स्टूडेंट से मिलिए

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन हरियाणा
Spread the love

JEE Mains: NCERT ही बनी सफलता की कुंजी, इस स्टूडेंट ने बताया अपना सीक्रेट

JEE Mains: देश के लाखों छात्रों के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Mains) सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि उनके सपनों की उड़ान है। हर साल हजारों छात्र (Student) कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन इस कठिन परीक्षा में सफलता सिर्फ उन्हीं को मिलती है, जो सही रणनीति और मेहनत से आगे बढ़ते हैं। इस बार हरियाणा के हिसार के सक्षम जिंदल (Saksham Jindal) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल अंक (Percentile Marks) हासिल कर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। सक्षम की सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो संसाधनों और अत्यधिक पढ़ाई (Studies) के दबाव के बीच अपना रास्ता खोजने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः India’s Youngest Billionaire: 27 साल की उम्र में अरबों की संपत्ति..कौन हैं पर्ल कपूर?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सक्षम जिंदल ने दी सफलता की खास टिप

सक्षम जिंदल (Saksham Jindal) ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए कहा कि रसायन विज्ञान की तैयारी के लिए सिर्फ NCERT किताबों पर ध्यान देना सबसे कारगर साबित हुआ। उन्होंने कहा, ‘जेईई मेन में NCERT पाठ्यक्रम से बाहर की संदर्भ पुस्तकों या अतिरिक्त सामग्री की जरूरत नहीं होती। मैंने बार-बार प्रैक्टिस कर अपने कॉन्सेप्ट को मजबूत किया और इससे आत्मविश्वास भी बढ़ा।’

ज्यादा किताबें पढ़ने का दबाव बन सकता है नुकसानदायक

सक्षम (Saksham) के मुताबिक कई माता-पिता अपने बच्चों पर ज्यादा किताबें और कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) का दबाव डालते हैं, जिससे छात्रों में तनाव, चिंता और आत्म-संदेह बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गहरी समझ और नियमित अभ्यास जरूरी है, न कि भारी मात्रा में किताबें पढ़ना।

ये भी पढ़ेंः Punjab National Bank: PNB के लाखों ग्राहकों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

पहले भी दिखा चुके हैं प्रतिभा

सक्षम जिंदल (Saksham Jindal) केवल जेईई मेन में ही नहीं, बल्कि इससे पहले भी अपनी मेधा का परिचय दे चुके हैं। उन्होंने CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.8% अंक हासिल किए थे और विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं (Olympiad Exams) में पदक भी जीते हैं। उनकी यह उपलब्धि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायक है, जो कम संसाधनों में भी सही रणनीति अपनाकर सफलता हासिल करना चाहते हैं।