JEE Main: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 के रहने वाले काव्य शर्मा ने जिले का नाम रोशन किया है।
JEE Main: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) के रहने वाले काव्य शर्मा ने वाक़ई कमाल कर दिया है। बता दें कि काव्य शर्मा (Kaavya Sharma) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन (JEE Main) में 99.99 परसेंटाइल के साथ 183वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें कि 17 साल के काव्य शर्मा (Kaavya Sharma) सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर केवल पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि वह रोजाना 8 घंटे से ज्यादा पढ़ाई करते हैं और केवल एक घंटे का ब्रेक लेकर खेलना पसंद करते हैं। काव्य का कहना है कि उनका लक्ष्य अब जेईई एडवांस (JEE Advanced) में और बेहतर रैंक लाना है जिससे देश के किसी भी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला ले सकें। इसके लिए उन्होंने पहले से ही एक सख्त टाइम टेबल बनाकर तैयारी शुरू कर दी है।
काव्य शर्मा (Kaavya Sharma) ने आगे कहा कि पहली बार उन्होंने 99.88 परसेंटाइल हासिल किए थे, लेकिन वह रिजल्ट उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाया। इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि जिले में टॉप रैंक हासिल करना है। कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कॅरियर बनाना उनका सपना है और वह आईआईटी दिल्ली से बीटेक करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Saya Zion का ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है
अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
सेक्टर बीटा-2 स्थित फादर एग्नेल स्कूल के पर्व चौहान ने 98.52 परसेंटाइल, निलय नमन ने 98.1, प्रियांशु नेगी ने 97 और ओम पाठक ने 96.5 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। निलय ने कहा कि वह रोजाना 10 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे और हर 2 दिन में एक मॉक टेस्ट देते थे। अब वह रुड़की में दाखिला लेना चाहते हैं और जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।
प्रियांशु नेगी ने कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली, मुंबई या कानपुर के आईआईटी कॉलेज में प्रवेश पाना है। वहीं ओम पाठक ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहते हैं, जबकि पर्व चौहान क्वांटम फिजिक्स में रुचि रखते हैं और आईआईएससी बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City के इस एवेन्यू में जबरदस्त बवाल मचा है
वहीं सेक्टर-105 निवासी रिद्धिमा सिंह ने जेईई मेन (JEE MAIN) में 233वीं रैंक हासिल की है। रिद्धिमा की मां और पिता ने कहा कि रिद्धिमा दिन में 9 घंटे पढ़ाई करती है और 10वीं में 99.98 प्रतिशत अंक लाए थे। लेकिन अब वह जेईई एडवांस की तैयारियों में जुट गई हैं।

