Noida से एयरपोर्ट जाना होगा आसान..Yamuna Expressway होगा कनेक्ट

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा से अब एयरपोर्ट आना जाना आसान होने वाले है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (EPE) से जोड़ने का काम जल्द शुरु होने वाला है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने इंटरचेंज से प्रभावित किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा राशि वितरण के लिए जिला प्रशासन को रकम भेज दी है। 288 किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः अब नोएडा के ऑटो वाले भी मीटर से चलेंगे..जानिए नया नियम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Traffic जाम से राहत दिलाएगा ट्रैफिक पुलिस का Whatsapp ग्रुप
एयरपोर्ट जाना होगा आसान
इसके साथ ही इंटरचेंज को बनाने वाली कंपनी के साथ यमुना प्राधिकरण का एमओयू भी इसी माह होने की संभावना है। इंटरचेंज बनने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक वाहन चालकों की आवाजाही आसान व कम समय में होगी। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने की योजना सालों से अटकी पड़ी है।
दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने को जगनपुर गांव के पास बनने वाले इंटरचेंज के निर्माण के लिए 2019 में कंपनी चयन के बावजूद काम शुरू नहीं हो सका। किसानों ने 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों को मिले 3500 रुपये प्रति वर्गमीटर के बराबर अंतर धनराशि की मांग को लेकर किसानों ने जमीन पर कब्जा देने से मना कर दिया था।
कंपनी को 18 महीने में 75.5 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन अब किसानों से जमीन को लेकर सहमति बन चुकी है। यमुना प्राधिकरण ने किसानों को अतिरिक्त मुआवजा राशि बांटने के लिए 21 करोड़ 76 लाख 59 हजार 612 रुपये जिला प्रशासन के खाते में जमा करा दिए हैं। इसके अलावा 288 किसानों की सूची भी सौंप दी है, जिन्हें मुआवजा वितरण होना है। यमुना प्राधिकरण देव यश प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के साथ निर्माण कार्य के लिए इसी माह एमओयू करेगा।
बढ़ चुकी है लागत
इंटरचेंज की निर्माण लागत 75.5 करोड़ से बढ़कर 122.89 करोड़ हो चुकी है। इसके अलावा डिजायन में भी बदलाव हो गया है। अब दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए चार के स्थान पर आठ लूप बनेंगे। इससे यमुना प्राधिकरण की साठ मीटर व तीस मीटर रोड को भी जोड़ा जाएगा। इंटरचेंज बनने से वाहन चालक एक एक्सप्रेस वे से दूसरे पर आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।
एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए भी बन रहा इंटरचेंज
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए भी यमुना एक्सप्रेस वे पर दयानतपुर गांव के नजदीक इंटरचेंज बनाया जा रहा है। बल्लभगढ़ से यमुना एक्सप्रेस वे तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बन रही है जो 31 किमी लंबी सड़क इस इंटरचेंज के जरिये सात सौ मीटर लंबी सड़क से जुड़ेगी। यह सड़क यमुना एक्सप्रेस वे की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए बनाई जा रही है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi