कहीं शनि आपके ऊपर भारी तो नहीं, इस तरह से खुद करें पहचान

Trending Vastu-homes

शनि देव जी को न्याय दिलाने का देवता कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी इन्हें न्यायधीश ही बताया गया है। यदि धार्मिक मान्यताओं की मानें तो जब शनिदेव किसी पर प्रसन्न हो जाते हैं, तो उसकी पूरी जिंदगी को बदल के रख देते हैं, उसको कभी किसी भी चीज की कमी महसूस ही नहीं होती।

लेकिन जब शनि देव जी किसी को दंड देते हैं, तो महादशा, दशा, साढ़ेसाती और ढैया लगती है। इनके लगने पर शनि देव जी को खुश करने के लिए पूजा पाठ किया जाता है और तेल का अर्पण भी किया जाता है, ताकि हर तरह के अशुभ प्रभावों से निजात मिल सके।
ज्योतिषशास्त्र में भी कुछ ऐसे ही पहचान बताई गई है, इन्हें आप आसानी से जान सकते हैं कि कहीं आप पर शनि देवता जी का प्रभाव तो नहीं है।
जानिए कि शनि देवता आपके ऊपर भारी हों तो आप किस तरह से उनकी पहचान कर सकते हैं:

कुछ इस तरह की होने लगती हैं समस्याएं

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार उस समय व्यक्ति के बाल तेजी से झड़ते हैं। ऐसे व्यक्तियों को सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा शनि देव की पूजा करनी चाहिए ताकि उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे।

माथे पर आने लगते हैं ऐसे निशान

शनिदेव जब आपके उपर भारी होते हैं, तो बहुत सारे लोगों के माथे का रंग बदल जाता है। माथे का तेज खत्म सा हो जाता है और कालापन दिखाई देता है। ऐसे व्यक्ति को अपने सभी कार्यों को अधिक फोकस्ड होकर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: हिंदू नववर्ष में 30 साल बाद स्वर्ण काल..इन राशियों की चमकेगी क़िस्मत

मन में भय बना रहता है

शनि देव जब अशुभ प्रभाव देते हैं तो परिवार और बिज़नेस में चीजें खराब होने लगती हैं और कार्य खराब होने लगते हैं। इसके अलावा कारोबार के स्थान और घर में आग लगने का भय बना रहता है। डर रहता है कि खुद के साथ कुछ बुरा होने वाला है। इसलिए अपने व्यवहार में सकारात्मक ऊर्जा लेकर के आएं, शनि देव जी से प्रार्थना करें।

इस तरह से व्यक्ति का हो जाता है स्वभाव

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, शनि देव के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति का स्वभाव तेजी से बदलने लग जाता है। वे बात बात में झूठ बोलने लगता है और गुस्सा लगातार बना रहता है। छोटी छोटी बातों में झूठ बोलना और गुस्सा आ जाना, इस तरह की चीजें उसके स्वभाव में शामिल हो जाती हैं।