IPL2024: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 6 विकेट से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। और अब पॉइंट टेबल में 10वें से 9वें स्थान पर आ गई है। लेकिन इस मैच (Match) में लखनऊ की टीम ने हारकर भी इतिहास बना दिया।
ये भी पढ़ेः जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, RCB के खिलाफ 5 विकेट लेकर तोड़ा कई रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 100 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए और उसके बाद 160 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है। टीम ने 100 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद 167 रन बनाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के नाम था। हैदराबाद ने पिछले साल गुजरात टाइटंस के खिलाफ 59 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। अब लखनऊ ने हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तो जैसे विकेट का पतझड़ लग गया। टीम के लिए देवदत्त पाडिक्कल 3 रन, मार्कस स्टोइनिस 8 रन, निकोलस पूरन जीरो रन और दीपक हुड्डा ने 10 रन बनाए। कुलदीप यादव के आगे लखनऊ के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। टीम ने 77 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 94 रनों पर लखनऊ के 7 अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने बनाया ‘महारिकॉर्ड’, चौथी बार किया ऐसा कारनामा

Pic Social Media

लेकिन इसके बाद आयुष बडोनी (Ayush Badoni) और अरशद खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों प्लेयर्स ने अपने दम पर लखनऊ को संकट से निकाला। आयुष ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं अरशद ने 20 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 167 रन बना पाई।

168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली (Delhi) की टीम ने मैच आसानी से अपनी झोली में डाल दिया। दिल्ली ने इस लक्ष्य को महज 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से जेक फ्रेजर ने 55 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रन की तूफानी पारी खेली।