IPL वर्ल्ड इलेवन..किसकी एंट्री..कौन आउट?

क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की तैयारी में सभी 10 टीमें जी जान से लग गई है। आईपीएल 2024 के पहले मैच में पिछली बार की चैंपियन धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का डुप्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरू की टीम से होगा जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) वापसी करते हुए नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ेः कितने अमीर हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या? जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

लेकिन आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले अभी तक खेले गए 16 सीजन के प्रदर्शन के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 का ऐलान किया गया। इस 11 में मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या और मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है। तो वहीं चेन्नई को 5 बार ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

इस प्लेइंग 11 में कप्तानी और विकेटकीपर की जिम्मेदारी धोनी (Dhoni) को दी गई है तो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। तीसरे और चौथे स्थान पर रन मशीन विराट कोहली और 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया है।

Pic Social Media

इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर चेन्नई (Chennai) के सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा तो कोलकाता की टीम के आंद्रे रसेल को रखा गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गई है। तो हरभजन सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

आईपीएल की सबसे सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेविड वार्नर, क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आंद्रे रसेल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह।