IPL 2025: गुजरात की हार या लखनऊ की होगी जीत? मैच से पहले जानिए कौन किस पर भारी
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18 वें सीजन का आज 64 वां मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल (IPL) में आज होने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम गुजरात पहले ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) में पहुंच चुकी है। वहीं, लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि, गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में बने रहने के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का IPL 2025 में सफर खत्म, मुंबई इंडियंस बनी प्लेऑफ की चौथी टीम
IPL में आज गुजरात बनाम लखनऊ मुकाबला
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली लखनई सुपर जायंट्स की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन बहुत ही फीका रहा। 12 मुकाबलों में मात्र 5 मैच जीतकर 10 प्वाइंट्स हासिल करने वाली एलएसजी शीर्ष-4 में जगह बनाने से रह गई। आज गुजरात के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम जीत दर्ज कर अपने फैंस को खुश करना चाहेगी। लखनऊ के लिए खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में सभी खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अपने स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं।
वहीं, गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में बने रहना चाहेगी। प्वाइंट टेबल में टॉप-2 स्थानों वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की कमान वाली गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। गुजरात फिलहाल 12 मैचों में सर्वाधिक 18 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है।
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
बात करें दोनों टीमों के हेड दू हेड रिकॉर्ड्स की तो गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में गुजरात का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें अभी तक 6 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इस दौरान गुजरात ने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, लखनऊ की टीम 2 मैच जीतने में कामयाब हुई है। हालांकि, लखनऊ ने हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 2 मैच जीते हैं, ऐसे में लखनऊ को हल्के में लेना गुजरात को महंगा पड़ा सकता है। दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
कैसी रहेगी आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैदान पर ज्यादातर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं, जहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। इस मैदान पर 2 तरह की पिच मौजूद हैं, जिसमें लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली पिच शामिल हैं। लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए सहायक रहती है। वहीं, काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है क्योंकि यह उन्हें उछाल प्रदान करती है। अधिकतर बार कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: राजस्थान की गेंदबाजी के आगे ढेर हुई चेन्नई, इस पारी ने बदला मैच का रुख
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन
लखनऊ सुपर जाइंट्स
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओरूर्के
इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर

