IPL 2025

IPL 2025: राजस्थान और मुंबई के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: राजस्थान मारेगा बाजी या मुंबई को मिलेगी जीत, आंकड़ों के जरिए समझें सारा गणित

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18 सीजन का आज 50वां मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह इस सीजन का पहला मुकाबला है। प्लेऑफ (Playoffs) के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत ही अहम होने वाला है। ऐसे में राजस्थान (Rajasthan) और मुंबई दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस मुकाबले में उन्हें जीत मिले। आपको बता दें कि राजस्थान की टीम 10 मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल (Points Table) में आठवें स्थान पर है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 8 विकेट से जीत मिली थी। उस मैच में राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः IPL 2025: चेपॉक में पंजाब के तूफान में उड़ी CSK, जानिए किस गेंदबाज के आगे ढ़ेर हुई चेन्नई?

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस (MI) की टीम भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की है। हार्दिक की अगुवाई वाली टीम इस वक्त 10 मैचों में से छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 54 रनों से जीत मिली थी। इस मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस की टीम अपने विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेगी।

दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। 30 में से 14 में RR और 15 में मुंबई (MI) ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है।

कैसी रहेगी पिच

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का विकेट हमेशा से बल्‍लेबाजी के लिए अनुकूल रहा है। आईपीएल में अब तक यहां कुल 60 मैच हुए हैं, जिनमें से 39 में रन चेज करने वाली टीमों को ज्यादातर मुकाबलों में जीत मिली है। आईपीएल में अब तक का इस मैदान का हाईएस्ट स्‍कोर 217 रन है, जो 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। जबकि यहां का सबसे न्‍यूनतम स्‍कोर बनाने का खराब रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्‍स के नाम दर्ज है। वह 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 59 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: कोलकाता के आगे पस्त हुई दिल्ली की टीम, किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज़्यादा रन?

कौन जीतेगा ये मुकाबला

आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखा जाए तो यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि किस टीम को जीत मिलेगी। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं राजस्थान ने भी पिछले मैच में अपने हार के सिलसिले को खत्म कर जीत दर्ज की है। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच शानदार खेल देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले का परिणाम काफी हद तक पिच और टॉस पर भी निर्भर करेगा। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह।

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह।