IPL 2025: जयपुर में RCB का जलवा, राजस्थान को 17.3 ओवर में हराया
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की टूर्नामेंट में चौथी हार है, वहीं बैंगलोर की यह चौथी जीत रही। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में ग्रीन जर्सी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ली। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए और रियान पराग ने 22 गेंदों पर 30 रन की उपयोगी पारी खेली।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: अभिषेक शर्मा के तूफानी पारी से हैदराबात को मिली जीत, 19 ओवर में ही चेज किया 246 रन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जायसवाल और संजू सैमसन ने 49 रन की साझेदारी की
जायसवाल और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मिलकर 49 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन पावरप्ले के दौरान रफ्तार काफी धीमी रही। सैमसन 19 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल ने रियान पराग के साथ 56 रनों की साझेदारी की। पराग के आउट होने के बाद जायसवाल भी 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए। ध्रुव जुरेल ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे, जबकि नीतीश राणा ने आते ही चौका लगाकर स्कोर को 173 तक पहुंचाया। बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
इस मुकाबले में राजस्थान की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों ही कमजोर साबित हुईं।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: निकोलस पूरन ने उड़ाए गुजरात के गेंदबाज़ों के होश, लखनऊ की हुई धमाकेदार जीत
आरसीबी की शुरुआत धमाकेदार रही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बहु ही अच्छी रही। आरसीबी की तरफ से फिल साल्ट ने 33 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 62 रन बनाकर नाबाद रहे और देवदत्त पडिक्कल ने भी 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन तीनों की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के चलते बेंगलुरु ने 17.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।