IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई KKR, लगातार दूसरी बार बारिश बनी दुश्मन
IPL 2025: आईपीएल 2025 का रिस्टार्ट हो गया है। केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) की टक्कर से आईपीएल 2025 का रिस्टार्ड हुआ। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश विलेन बनी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होनी थी। बारिश के कारण से इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका। बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। इस मैच के दौरान भी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी और हुआ भी वैसा ही। टॉस से पहले से बारिश शुरू हो गई। एक बार बीच में बारिश रुकी जरूर लेकिन फिर आ गई। अंत में अंपायर्स ने इस रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिल गए हैं।

ये भी पढे़ंः Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने वाक़ई इतिहास रच दिया
प्लेऑफ से बाहर हुई केकेआर
बारिश के कारण से आरसीबी के खिलाफ मैच रद्द होने के साथ ही केकेआर का आईपीएल 2025 में सफर भी खत्म हो गया है। पिछले सीजन टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था लेकिन इस बार प्लेऑफ (Playoffs) में भी नहीं पहुंच पाई। 13 मैचों में 5 जीत के साथ केकेआर के 12 पॉइंट हैं। दूसरी बार टीम का मुकाबला बारिश के कारण से धुला है। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ मैच भी पूरा नहीं हो पाया था।
आरसीबी को अभी करना होगा इंतजार
वहीं बात करें आरसीबी (RCB) की तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है। 12 मैचों के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम के 17 पॉइंट हो गए हैं। हालांकि इसके बाद भी आरसीबी को अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं मिली है। टीम को अगले राउंड में जाने के लिए अभी एक और पॉइंट की आवश्यकता है। टीम को अभी दो मुकाबले खेलने हैं। 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के मुकाबला बाकी हैं।
ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, सभी का किया शुक्रिया
चार टीमें रेस से बाहर हो चुकीं
आईपीएल 2025 से चार टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हुआ था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स बाहर हुई। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) भी इस सीजन बाहर हो गई है। अब केकेआर का भी सफर समाप्त हो गया है। आरसीबी के अलावा गुजरात टाइटंस (GT), मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अभी प्लेऑफ की रेस में हैं।

