IPL 2025

IPL 2025: हैदराबाद और दिल्ली के बीच करो या मरो की लड़ाई आज, जानिए प्लेऑफ की राह में कौन मारेगा बाजी

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: सनराइजर्स और दिल्ली के बीच आज होगी जंग, जानिए किस टीम का चलेगा सिक्का?

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में आज 55वां मुकाबला खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के आज होने वाला यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में होगा। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के लिय यह मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है, क्योंकि प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्‍वपूर्ण है। अगर यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) हार जाती है तो वह आधिकारिक रूप से इस सीजन से बाहर हो जाएगी। वहीं दिल्ली इस मैच को जीतकर प्‍लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी और अंक तालिका में टॉप-4 में जगह हासिल करना चाहेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लखनऊ को चटाई धूल, जानिए कौन बना जीत का हीरो?
अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथों में इस साल दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कमान है। वहीं पैट कमिंस के कंधों पर हैदराबाद की जिम्मेदारी है। ऐसे में कमिंगस की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम सम्‍मान बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस रोमांचक मुकाबले के पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े, प्रीडिक्शन, मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

राजीव गांधी स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच बल्‍लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। सपाट मैदान के लिए मशहूर हैदराबाद के इस पिच पर रनों की खूब बरसात होती है। हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच अच्छी नहीं है। वहीं स्पिन गेंदबाजों को यहां थोड़ी सहायता जरूर मिलती है। बता दें कि इस मैच में टॉस बेहद अहम साबित होगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन रन चेज करना पसंद करेगी।

हैदराबाद बनाम दिल्‍ली के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) का आमना सामना कुल 25 बार हुआ है। इनमें से हैदराबाद ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हिस्से 12 मुकाबलों में जीत आई है। इस तरह अभी तक एसआरएच को एक मैच की बढ़त है। हालांकि इस सीजन में उसका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: कोलकाता और राजस्थान के बीच आखिरी गेंद तक रोमांचक टक्कर, जानें किसको मिली जीत

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, अनिकेत वर्मा, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसिस, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, दुश्मंत चमीरा, विपराज निगम, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा।