IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 30वें मैच में बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) आरसीबी (RCB) की टीम करो या मरो के मैच में हैदराबाद (Hyderabad) का सामना करेगी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेंगलुरु को हर हाल में ये मैच जीतना हो होगा नहीं तो आगे की राह बहुत कठिन हो जाएगी।
ये भी पढ़ेः IPL2024: वानखेड़े में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पैट कमिंस की अगुआई में हैदराबाद की टीम 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ जहां अभी चौथे स्थान पर बनी हुई है तो वहीं डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम काफी बुरे दौर से गुजर रही है। और टीम 6 मैच में 1 जीत और 5 हार के बाद पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर काबिज है।
एसआरएच (SRH) पिछले 2 मैच जीतकर बेंगलुरु पहुंची है। बेंगलुरु लगातार 4 मैच हारने के बाद अब वापसी हैदराबाद के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दूसरी ओर हैदराबाद अपना विनिंग मोमेंटम जारी रखना चाहेगी। आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर अब तक कुल 91 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 49 मुकाबले जीते हैं जबकि 4 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 172 रन है।
दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो अब तक बेंगलुरु और हैदराबाद (Bengaluru And Hyderabad) के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से बेंगलुरु ने 10 और हैदराबाद ने 12 मैच जीते हैं। दोनों के बीच चिन्नास्वामी में आठ मैच खेले गए हैं। इसमें से बेंगलुरु ने पांच और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबले में से बेंगलुरु ने तीन और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। बेंगलुरु ने पिछले दो मैच में हैदराबाद को हराया है और डु प्लेसिस की टीम इस सीजन लगातार तीसरी जीत हासिल करने उतरेगी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: लखनऊ पर कोलकाता की बड़ी जीत, फिल सॉल्ट ने खेली आतिशी पारी
आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) को पिछले मैच में फील्डिंग करते हुए अंगुली में चोट लगी थी। हालांकि, चोट गंभीर नहीं है, लेकिन उनकी फॉर्म भी चिंता का विषय है। ऐसे में मैक्सवेल की जगह कैमरन ग्रीन को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, हैदराबाद के लिए अच्छी खबर यह है कि मयंक अग्रवाल फिट हो चुके हैं और टीम के साथ प्रैक्टिस भी की। ऐसे में वह जरूरत पड़ने पर इम्पैक्ट सब के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट सब: सौरव चौहान]
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन [इम्पैक्ट सब: राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल]