IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 60वें मैच में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर केकेआर (KKR) से होगा जो प्लेऑफ में पहुंचने से महज एक कदम दूर है।
ये भी पढ़ेः T20 WC से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, NZ के इस खतरनाक खिलाड़ी ने लिए संन्यास
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
अब तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स इस टूर्नामेंट (Tournament) से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन टीमें अपने बचे हुए लीग मैच खेलेंगी। अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पर जीत हार का कुछ असर नहीं पड़ेगा, लेकिन टीम अपनी प्रतिष्ठा के लिए मैदान में उतरेगी। इस बीच केकेआर और मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक दूसरे से भिड़ने के लिए मैदान में नजर आएंगी।
केकेआर (KKR) की टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं मुंबई के लिए यह मैच अब महज एक औपचारिकता मात्र रह गई है। मुंबई की टीम अगर मुकाबले में जीत हासिल करती है तो केकेआर के लिए थोड़ा इंतजार जरूर बढ़ जाएगा।
ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा मददगार रही है। इस मैदान पर खूब चौके और छक्के भी लगते हैं। फ्लैट पिच होने के कारण दोनों ही पारियों में खूब रन बनते हैं। हालांकि, इसके बावजूद दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी पहले मुकाबले कुछ आसान रहती है। यही कारण है कि गार्डन्स गार्डन में काफी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: लखनऊ की कप्तानी छोड़ेंगे केएल राहुल, इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। एमआई ने 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। तो वहीं, केकेआर को सिर्फ 10 मैचों में जीत मिली है।
सुनील नारायण (Sunil Narayan) को दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करने भेजने का केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का दाव मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ है। अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके नारायण ने 183.66 की स्ट्राइक रेट से 461 रन बना लिये हैं। वहीं इंग्लैंड के साल्ट ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाये हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम अपने नए कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहले मैच से ही जूझती नज़र आई है और यही कारण है कि टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती।
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।