IPL 2024: जीत से विदाई लेने उतरेगी MI, लखनऊ जीती तो बदल जाएंगे प्लेऑफ के समीमकरण

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब केवल 4 मैच बचे है लेकिन अभी तक प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम कौन होगी इसका पता नहीं लग पाया है। कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है तो वहीं चौथे स्थान के लिए चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ (Lucknow) में अभी भी जंग जारी है। हालांकि दिल्ली और लखनऊ की टीम का प्लेऑफ (Playoffs) में जाने का बहुत ही कम चांस है तो वहीं बेंगलुरु और चेन्नई (Chennai) के बीच मैच में पता चलेगा कि कौन सी वो चौथी टीम होगी जिसको प्लेऑफ का टिकट मिलेगा।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? ये नाम है लिस्ट में सबसे आगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
लेकिन इस सीजन सबसे बुरे दौर से गुजरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का मुकाबला अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई लखनऊ सुपर जायंट्स से वानखड़े स्टेडियम में होगा। मुंबई की टीम इस मैच को हर हाल में जीत कर सम्मान के साथ विदाई लेना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम मुंबई के सामने एक बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।

लखनऊ ने आईपीएल (IPL) 2024 में अपना पहला मैच गंवाया था। लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार तीन मैच जीते। वहीं अगर उसके पिछले तीन मैच देखें तो हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ ने 13 मैच खेले हैं और 7 में हार का सामना किया है। उसने 6 मैच जीते हैं। लखनऊ के पास 12 पॉइंट्स हैं। लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस है।

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) मुंबई के खिलाफ जीत जाती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। अगर लखनऊ जीतती है तो उसके पास 14 पॉइंट्स होंगे। लेकिन नेट रन रेट की वजह से बाहर हो जाएगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास भी 14 पॉइंट्स हैं। लेकिन उसका नेट रन रेट भी माइनस में है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार शाम मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद प्लेऑफ की अगली टीम का पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ेः संन्यास पर पहली बार बोलें किंग कोहली, इस बात ने फैंस को किया इमोशनल!

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो यहां लखनऊ का पलड़ा भारी दिखता है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। जिनमें से लखनऊ ने 4 मैच जीतकर एकतरफा प्रदर्शन किया है। वहीं एमआई को महज एक मैच में जीत मिली है। दोनों के बीच हाईएस्ट स्कोर 199 रन का है, जो कि लखनऊ की टीम ने बनाया है, वहीं लोवेस्ट स्कोर की बात करें तो यह 101 रनों का है। इसे भी लखनऊ ने बनाया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-11

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।