IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 29 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम अब 10वें स्थान से पॉइंट टेबल (Point Table) में सीधे 8वें पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, BCCI ने 24 लाख का लगाया जुर्माना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आईपीएल (IPL) के सुपर संडे के पहले मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनके इस फैसले को रोहित शर्मा 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन और ईशान किशन 23 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन ने जबरजस्त शुरुआत दी।
दोनों ही बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन जोड़ डाले। लेकिन इसके बाद मुंबई का लगातार विकेट गिरते रहा और 121 रन तक रोहित, ईशान के अलावा वापसी कर रहे सूर्या बिना खाता खोले और तिलक वर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए।
एक समय मुश्किल स्थिति में आई मुंबई को कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 33 गेंदों पर 39 रन और टीम डेविड 21 गेंदों पर नाबाद 45 रन ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया तो वहीं आखिरी में रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रन की बेजोड़ पारी खेल टीम का स्कोर 20 ओवर 234 पहुंचा दिया। रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नॉर्टजे के अंतिम ओवर में 4 छक्के और 2 चौके लगाकर 32 रन जोड़े।
ये भी पढ़ेः SRH के लिए आई दुःखद खबर, IPL 2024 से बाहर हुआ ये विदेशी खिलाड़ी
235 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को पृथ्वी शॉ 66 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 71 रन ने अंत तक लड़ाई लड़ी। लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दिल्ली की ये इस सीजन चौथी हार है। और अब वो पॉइंट टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर पहुंच गई है।