IPL 2024: CSK पर जीत के बाद गिल को हुआ लाखों का नुकसान, BCCI ने ठोका भारी जुर्माना

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 35 रन से हराने के बाद बीसीसीआई ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल और पूरी टीम पर भारी जुर्माना लगाया है। सीएसके के खिलाफ टूर्नामेंट में बने रहने के लिए गुजरात को हर हाल में जीत जीतना जरूरी थी और कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) के 104 रन और आई सुदर्शन के 103 रन की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 231 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में चेन्नई की पूरी टीम 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ेः T20 विश्वकप के बाद कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच, जय शाह ने दिया जवाब

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की आचार संहिता के तहत कप्तान शुभमन गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। चूंकि इस सीजन दूसरी बार गुजरात की टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है तो इस बार टीम के सभी खिलाड़ियों पर भी 6-6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है।

शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर दूसरी बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही 26 मार्च को खेले गए मैच के बाद भी गिल पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा था। गिल की टीम अगर तीसरी बार ऐसा करती है तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। तीसरी बार इस नियम के उल्लंघन के बाद गिल पर एक मैच का बैन लग जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः अंपायर से बहस करना सैमसन को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ इस सीजन की पांचवीं जीत हासिल की है। अभी तक गुजरात ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अभी भी गुजरात की टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है। सीएसके के खिलाफ गुजरात के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासकर जिस तरह से गिल और साई सुदर्शन ने शतक लगाए थे उससे टीम को जीत हासिल करने में काफी मदद मिली।