IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब बस 14 मैच बचे हुए है और ये मैच अब तय करेंगे कि टॉप की वो 4 टीम कौन सी है जो पिछले 2 महीने से संघर्ष कर रही है। आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम आमने सामने होंगी। तो दोनों ही टीम की निगाहें जीत दर्ज करने पर होगी ताकि प्लेऑफ (Playoffs) के लिए रास्ता खुल सके।
ये भी पढ़ेः IPL के बीच मोदी के मंत्री ने की छक्कों की बरसात, देखते रह गए क्रिकेट प्रेमी
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से उबरकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के 11 मैचों में 12 अंक हैं। सनराइजर्स का नेट रनरेट (माइनस 0.065) लखनऊ (माइनस 0.371) से बेहतर है। अंकतालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स (16), राजस्थान रॉयल्स (16) और चेन्नई सुपर किंग्स (12) उससे ऊपर हैं। सनराइजर्स और लखनऊ में से जो जीतेगा वह प्लेऑफ की दौड़ में एक कदम आगे होगा।
यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से ही दोनों में से किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर महत्वपूर्ण 2 अंक जुटाने की कोशिश करेंगी और प्वॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति मजबूत करेंगी।
हैदराबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल (IPL) के कुल 75 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है। इस मैदान में एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि यहां टॉस हारने वाली टीम ने ज्यादा मैचों को जीता है। यहां का हाईएस्ट स्कोर 277 (सनराइजर्स हैदराबाद), जबकि लोवेस्ट स्कोर 80 (दिल्ली कैपिटल्स) है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इस होम ग्राउंड में अब तक कुल 55 मैच खेले हैं। जिनमें से 33 मैचों में उसे जीत, जबकि 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइसर्ज हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक तीन ही मुकाबले हुए हैं। आपको जानकर हो सकता है कि ताज्जुब हो कि इसमें से सभी के सभी मैच एलएसजी की टीम ने अपने नाम किए हैं। हैदराबाद का खाता अभी तक इस टीम के खिलाफ खाली है। लेकिन इस बार एसआरएच की टीम कुछ और ही इरादे लेकर मैदान में उतरी है। विरोधी टीम के गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी से खौफ खाते हैं। वहीं मुकाबला हैदराबाद में हो रहा है, जो कि एसआरएच का होम ग्राउंड है। ऐसे में कोई भी टीम बाजी मार सकती है।
ये भी पढ़ेः क्रिकेट के मैदान पर 11 साल के बच्चे की मौत..सदमे में पेरेंट्स
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।