फोन में नहीं चलता ठीक से इंटरनेट, तो तुरंत बदलें ये Setting

Life Style Trending बिजनेस

Phone Net Issue Fix: कई बार ऐसा होता है कि स्मार्टफोन में नेटवर्क ठीक से नहीं आता है। वहीं, बिना नेट के मोबाइल में किसी भी काम को करना लगभग नामुमकिन सा है। कई बार तो समस्या टेलीकॉम ऑपरेटर की होती है, जिसके कारण नेटवर्क में लगातार कोई न कोई समस्या आ ही जाती है। लेकिन अगर नेट में आय दिन हो समस्या होने लगे तो आपको नेटवर्क खराब होने के पीछे कौन कौन सी वजह हो सकती हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है, ये हम आपको बताएंगे।

pic: social media

सिम निकालें: यदि आप भी एक फिजिकल सिम कार्ड का यूज करते हैं तो उसे निकाल लें और कुछ समय के बाद डालें। फिर आप देखेंगे कि ये अच्छे से काम करने लगेगा और आपकी समस्या का समाधान आपको मिल जाएगा।

एयरप्लेन मोड / रिस्टार्ट: यदि आपका नेटवर्क ठीक से नहीं आ रहा है तो कुछ मिनट के लिए अपने फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल सकते हैं। फ्लाइट मोड पर डालने से भी आपका डेटा ठीक से चलने लग जाता है।

यह भी पढ़ें: 8 हजार से भी ज्यादा नीचे गिर गई इस स्मार्टफोन की कीमत, बन गया सबसे सस्ता 5G मोबाइल

मोबाइल नेटवर्क लिमिट चेक करें : कई बार ऐसा होता है कि आपका मोबाइल डेटा बहुत ही ज्यादा खर्च हो जाता है। वहीं कई रिचार्ज प्लान डेटा लिमिट के साथ आते हैं, और यूजेस के कारण ये जल्दी से खत्म हो जाते हैं ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि आप चेक करें कि आपका डेटा कहीं खत्म तो नहीं हो गया है।

नेटवर्क स्विच : अगर आप दो सिम कार्ड का यूज करते हैं तो आपको सेटिंग में उपलप्ध बेस्ट नेटवर्क को चुनना है। इसके लिए आपको कुछ अहम स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइफोन यूजर हैं तो सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद मोबाइल डेटा पर टैप करना होगा। फिर “Allow Mobile Data Switching” ऑप्शन पर जाएं।

सबसे जरूरी बात: कई बार ऐसा भी होता है कि मोबाइल का नेटवर्क ठीक से नहीं क्योंकि आपने लेटेस्ट डिवाइस में अपडेट सिस्टम इंस्टाल नहीं किया होता है। इसलिए ये जरूर देख लें कि आपका स्मार्टफोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेटेड होना चाहिए।

READ: Phone Net Issue Fix ,khabrimedia, Latest Greater Noida News