International Yoga Day In Delhi

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का आयोजन

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अवसर पर दिल्ली स्थित योग केन्द्र (Yoga Center) ‘शक्ति योग संस्थान’ द्वारा राजस्थान सहित अन्य राज्यों के 121 अप्रवासी योगियों (Immigrant Yogis) और योगिनियों ने देशभक्ति गीत ‘लहरा दो-लहरा दो’ पर सामूहिक योगा कर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलें (Terrorist Attacks) में शहीद हुए के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ेः DMRC का बड़ा फ़ैसला..अब मेट्रो के दरवाज़े बंद नहीं होंगे जब तक कि..

दिल्ली के सबसे बड़े पार्को में एक स्वर्ण जयंती गार्डन-जापानी पार्क (Golden Jubilee Garden-Japanese Park) में रविवार को आयोजित इस योग कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक योगाचार्य जसपाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्टीय योग सप्ताह के अवसर पर इस योग-उत्सव के लिए सफल बनाने के लिए पिछले 15 दिवसों से सभी साधकों से पिछले 15 दिवसों से प्रातः 5 बजे से निरंतर विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास करवाया गया।

किन्तु गत सप्ताह जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभक्ति गीत पर विशेष योगासन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन उप संचालक मेघा मित्तल और कला निदेशक आकर्षण ने किया।

योगाचार्य जसपाल सिंह (Jaspal Singh) ने बताया कि इस कार्यक्रम में योग संस्थान में अभ्यासरत 05 वर्ष से 70 वर्ष तक के साधकों ने कठिन से कठिन योगासनों में विभिन्न समूहों में अपनी उत्कृष्ट योग कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए 121 साधकों को अलग-अलग समूहों में विभाजित कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें सफल समूहो को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 में योग गुरू रविषंकर से आशीर्वाद प्राप्त कर योगाभ्यास (Yoga Practice) करवाना आरंभ किया और अब तक लगभग सैकड़ो साधकों को योगासन सिखाया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जहां एक ओर उनके योग केन्द्र पर राजस्थान सहित विभिन्न राज्यो के अप्रवासी साधक योगाभ्यास करते हैं वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन माध्यम से भी देश-विदेश के साधक योग कक्षाएं लेते हैं।

ये भी पढ़ेः दिल्ली जाते ही धड़धड़ कट रहे चालान..पढ़िए ज़रूरी खबर

उन्होने बताया कि उनके पास सोमवार से शुक्रवार तक योगाभ्यास करने वालों में गृहणियां, व्यापारी, डॉक्टर, चार्टड अकाउंटेंट, पुलिसकर्मियों सहित विभिन्न वर्गो के साधक शामिल हैं। जसपाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को वे केन्द्र पर ध्यान मुद्राओं और मेडिटेशन के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन भी करते हैं।

जसपाल सिंह (Jaspal Singh) ने बताया कि आज के व्यस्त जीवन शैली और खानपान के कारण छोटे बच्चों से लेकर वृद्धों तक अधिकांश डिप्रेशन, मधुमेह, ब्लड प्रेशर सहित मोटापे इत्यादि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। जिसके स्थाई समाधान के लिए योग के अतिरिक्त कोई उपाय नहीं है। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से उनके केंद्र में आने वाले कई साधकों की इस प्रकार की कई बीमारियां समाप्त अथवा नियंत्रित हुई हैं।