उत्तराखंड के CM धामी का निर्देश..4 जून तक VIP दर्शन पर रोक

Trending उत्तराखंड
Spread the love

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने निर्देश दिया है। आपको बता दें कि इस बार चार की यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। भारी संख्या में चार धाम में तीर्थयात्री को आते देख सीएम पुष्कर सिंह धामी ने व्यवस्था को ठीक से बनाए रखने के लिए सभी मंदिरों में VIP दर्शनों पर रोक लगा दी है। इसके लिए एक पत्र जारी किया गया जिसके मुताबिक 10 जून तक कोई विशिष्ट व्यक्ति VIP दर्शन (VIP Darshan) नहीं कर पाएगा। धामी सरकार (Dhami government) द्वारा भेजे गए पत्र में आगे लिखा गया है कि अभी भारी संख्या में लोग चार धाम के दर्शन करने आए हुए हैं, ऐसे में वीआईपी (VIP) इस दौरान यहां दर्शन करने से बचें। आपको बता दें कि सरकार ने पहले वीआईपी दर्शन पर 25 मई तक रोक लगाई थी इसके बाद रोक को 30 मई तक बढ़ाया गया। अब वीआईपी दर्शनों पर 10 जून तक के लिए रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार-ऋषिकेश से शनिवार से फिर शुरू होंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

Pic Social Media

बता दें कि देश में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) की शुरुआत हुए 20 दिन से ज्यादा हो रहे हैं। मंदिरों के कपाट खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। ये श्रद्धालु उम्मीद से ज्यादा हैं जिसके कारण से यहां प्रशासन की व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं। जिसके बाद खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी को मोर्चा संभालना पड़ा है।

लाखों लोगों ने किया दर्शन

चारधाम की यात्रा करने आए इस बार लगभग 14 लाख लोगों ने भगवान के दर्शन कर लिए हैं। सरकार के आंकड़ो के अनुसार अब तक केदारनाथ में 5,70,465 लोग पहुंच चुके हैं, यमुनोत्री में 2,50,826, बदरीनाथ में 3,20,773 और गंगोत्री में 2,42,624 श्रद्धालु अपने दर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः 10 राज्य..60 से ज्यादा चुनाव प्रचार..लोकसभा चुनाव में CM धामी का धुआंधार प्रचार

जानिए क्या लिखा है धामी सरकार ने पत्र में

चार धाम की यात्रा करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रतूड़ी ने पत्र में लिखा कि सभी वीआईपी से अपील है कि वो अपनी इस यात्रा को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दें। इसके अलावा इस पत्र में उन श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया गया जो रेजिस्ट्रेशन के साथ दर्शन करने आए हैं। पत्र में लिखा गया कि ऐसे श्रद्धालुओं की वजह से राज्य सरकार को चारधाम यात्रा के प्रभावी प्रबंधन में मदद मिली है।