Delhi-NCR को महंगाई का झटका..CNG के दाम बढ़ गए

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi CNG Price:
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को महंगाई (Price Rise) का एक झटका लगा है। राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad) और हापुड़ में कीमतों में एक रुपये प्रति किलोग्राम (Kilogram) की बढ़ोतरी की गई है। वहीं दैनिक वस्तुओं सहित विभिन्न चीजों पर इसका असर दिखता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः गुड न्यूज़..Delhi-NCR से हटा ग्रैप-4..जानिए क्या खुला..क्या अभी भी बंद?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Delhi News: दिल्ली के जखीरा से कर्मपुरा तक जाम फ्री..पढ़िए ख़बर
आपको बता दें कि सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) की ओर से सीएनजी (CNG) के दामों में यह इजाफा 23 नवंबर 2023 से लागू किया गया है। बता दें कि जैसे ही सीएनजी की कीमतें बढ़ती हैं। वैसे परिवहन और दैनिक वस्तुओं सहित विभिन्न चीजों पर इसका असर दिखता है।

क्या होंगा सीएनजी का नया रेट?

दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से संशोधित (Revised) कर अब 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं नोएडा में, संशोधित दर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम है और ग्रेटर नोएडा में 80.20 प्रति किलोग्राम है। गाजियाबाद और हापुड़ (Hapur) में संशोधित सीएनजी दर 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम है। लेकिन रेवाड़ी में संशोधित दर पिछली कीमत से 1 रुपये कम हो गई है। शुरुआत में सीएनजी का रेट 82.20 रुपये प्रति किलो था, अब 81.20 रुपये प्रति किलो है।

जानिए सीएनजी का रेट

दिल्ली 75.59/- प्रति किलोग्राम, नोएडा 81.20/- प्रति किलोग्राम, ग्रेटर नोएडा 80.20/- प्रति किलोग्राम, गाजियाबाद 80.20/- प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी 81.20/- प्रति किलोग्राम, हापुड़ 80.20/- प्रति किलोग्राम रेट है।

इसका क्या होगा असर?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ने से अब कैब सेवा देने वाली ओला और उबर भी अपनी लागत ज्यादा होने से किराए में बढ़ोतरी (Increase) कर सकती हैं। वहीं रोज के आवागमन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटो रिक्शे का किराया भी बढ़ सकता है। अगर किराया बढ़ेगा तो इससे नियमित ऑटो-रिक्शा से यात्रा करने वाले लोगों का खर्चा बढ़ जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi