ज्योति शिंदे, ख़बरीमीडिया
Up Expressway News: यूपी में 5 एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) बनने की तैयारी है। जिसमें निवेश का बेहतर मौका भी मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPDA) ने औद्योगिक गलियारे के लिए 30 स्थानों का चयन कर लिया है। यूपीडा प्रदेश में पांच एक्सप्रेसवेज के किनारे औद्योगिक गलियारों की स्थापना करेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP News: “हर बच्चे के लिए हर अधिकार” कैंपेन की शुरुआत
ये भी पढ़ेः क्या हैं हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट.. जिस पर योगी सरकार ने लगाया बैन?
आपको बता दें कि इनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Expressway), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे एवं गंगा एक्सप्रेसवे शामिल हैं। लगभग 5800 हेक्टेयर पर विकसित होने वाले औद्योगिक गलियारों (Industrial Corridors) के निर्माण पर करीब 7 हजार करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान लगाया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया विवरण
एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के समक्ष इन 5 एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारों (Industrial Corridors) का विवरण प्रस्तुत किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 12 जिलों को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर 11 स्थलों को औद्योगिक गलियारे के लिए चुना गया है। जिसका कुल क्षेत्रफल (Area) 1522 हेक्टेयर है। इस पर करीब 2300 करोड़ रुपये के व्यय की संभावना है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में 650 करोड़ का व्यय
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Express Way) से जुड़े 10 जिलों में 5 स्थानों का चयन किया गया है। इसका कुल क्षेत्रफल 532 हेक्टेयर है और इनके विकास पर करीब 650 करोड़ का व्यय अनुमानित किया गया है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में 1500 करोड़ रुपये का व्यय
इसी तरह 7 जिलों को जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के किनारे छह स्थलों को चिह्नित किया गया है। इसका प्रस्तावित क्षेत्रफल 1884 हेक्टेयर है और इस पर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा व्यय का अनुमान है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में 2300 करोड़ व्यय
वही 9 जिलों को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर औद्योगिक गलियारे के लिए 5 स्थानों का चयन किया गया है, जिसका प्रस्तावित क्षेत्रफल 1586 हेक्टेयर और अनुमानित व्यय 2300 करोड़ होने की संभावना है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में 320 करोड़ व्यय
पांचवां और अंतिम एक्सप्रेसवे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) है। इसके चार जिलों के 2 स्थानों को औद्योगिक केंद्रों के लिए चुना गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 345 हेक्टेयर होगा और अनुमानित व्यय 320 करोड़ होने की संभावना है।
लगभग 108 गांवों को किया गया अधिसूचित
आपको बता दें कि यूपीडा (UPDA) की ओर से चिह्नित सभी 30 स्थलों से जुड़े लगभग 108 गांवों को प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचित किया जा चुका है। वहीं भूमि क्रय (Land Purchase) के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को 200 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। साथ ही भूमि क्रय के लिए बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण की तर्ज पर 1500 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने का आदेश भी निर्गत किया जा चुका है। जिला स्तर पर भूमि क्रय के लिए दरों का निर्धारण अभी प्रक्रिया में है।