एशियन गेम्स में 28 गोल्ड के साथ भारत की मेडल ‘सेंचुरी’

खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स का सफ़ल आयोजन समाप्त हो चुका है। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत ने अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली बार मेडलों का शतक पूरा करते हुए 107 मेडल अपने नाम किया है। भारत ने इस दौरान कुल 28 गोल्ड 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में भारत ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था तब भारत (India) ने जकार्ता एशियन गेम्स (Jakarta Asian Games) में 70 पदक जीते थे। लेकिन अब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पुराना सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 107 मेडल अपने नाम किये और मेडल टेली में चौथा स्थान भी दर्ज किया।

ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का टीम इंडिया को लेकर शर्मनाक़ बयान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः विश्वकप में किंग कोहली सबसे अमीर खिलाड़ी..जानिए कितनी है संपत्ति?
चीन ने जीते सबसे ज्यादा मेडल
एशियन गेम्स में चीन का दबदबा पुरी तरह से देखने को मिला और चीन ने चीन ने 194 गोल्ड समेत 368 मेडल जीते। दूसरे नम्बर पर जापान 48 गोल्ड समेत 177 मेडल जीते। साउथ कोरिया 39 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे नंबर रहा। जबकि भारत चौथे नंबर रहा। अब भारतीय खिलाडियों के जहन में यह आंकड़ा कम से कम 2026 में जापान के आइची-नागोया में होने वाले अगले खेलों तक जरूर रहेगा और वहां इससे भी ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद के साथ भारतीय टीम जाएगी।

एशियन गेम्स के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीतकर सफर का शानदार आगाज किया था और इसके बाद दूसरे दिन भारत की झोली में 6 मेडल आए। जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें दिन भारत ने क्रमशः 3, 8 और 3 पदकों पर कब्जा जमाया। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला यहीं नहीं रूका… भारत ने छठे, सातवें, आठवें और नौवें दिन क्रमशः 8, 5, 15 और 7 मेडल जीते। भारतीय खिलाड़ियों ने दसवें, ग्यारहवें, बारहवें, तेरहवें और चौदहवें दिन क्रमशः 9, 12, 5, 9 और 12 मेडल अपने नाम किया।

एशियन के आखिरी दिन भारत ने कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसे खेलों में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया तो वहीं कुछ एथलीटों ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड जीते वहीं बॉक्सर निकहत जरीन, प्रवीण, प्रीति और लवलीना ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। जीत के साथ सभी ने पेरिस ओलंपिक के लिए टिकट कटा लिया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi