IND vs SA.पहले दिन का खेल खत्म भारत ने बनाये 208 रन ,राहुल ने बचाई लाज

क्रिकेट WC खेल

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) ने भले ही वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम कर ली हो लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन टीम का हाल बेहाल रहा और धुरंधर बल्लेबाज रन के लिए जूझते दिखे।
ये भी पढ़ेंः मुंबई ने हार्दिक पर लुटाए 115 करोड़, गुजरात से ट्रेडिंग पर बड़ा खुलासा

Pic Social Media

टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला करने वाले साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान बावुमा के निर्णय को उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी।

पहले टेस्ट में ओपनिंग करने आये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट होकर चले गए। रोहित ने जहां 5 रन बनाए तो वहीं जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित और जायसवाल के बाद शुभमन गिल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने 24 रनों पर अपने 3 अहम विकेट गवाकर दबाव में आ गई। इसके बाद विराट कोहली 38 रन और श्रेयस अय्यर 31रन ने पारी सँभालने की कोशिश की लेकिन 92 रन पर अय्यर के आउट होते ही टीम का स्कोर 121 पर 6 हो गया जिसके बाद केएल राहुल नाबाद 70 रन ने कुछ हद तक टीम की लाज बचाई और स्कोर 200 के पार पहुँचा दिया।

साउथ अफ्रीका के तरफ से कगिसो रबाडा ने भारतीय बल्लेबाजो को टिकने नहीं दिया और मैच में कुल अभी तक 5 विकेट लेने में कामयाब रहे। रबाडा के अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर ने 2 और मार्को यानसेन ने भी 1 विकेट लिए।