IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जडेजा और राहुल,3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

क्रिकेट WC खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 28 रन से गवाने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और पहले टेस्ट में 86 रन बनाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) और 87 रन की पारी खेलने के साथ 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः श्रीलंका क्रिकेट को मिली बड़ी सौगात ,ICC ने हटाया बैन

Pic Social media

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होकर दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी जानकारी दी है। दूसरे टेस्ट की शुरुआत दो फरवरी से हो रही है। जडेजा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जबकि राहुल को क्वाड्रिसेप्स चोट की शिकायत है। चयन समिति ने इन दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई के ऐलान के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई है। खास तौर पर इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऐसे में अब भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये अपने आप में बड़ा सवाल है।

सरफराज खान को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उनके प्रथम श्रेणी के आंकड़े बहुत लाजवाब हैं। सरफराज ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। उन्होंने 14 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए हैं, जिसमें नाबाद 301 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। पिछले काफी समय से उनकी टीम में एंट्री की मांग की जा रही थी और अब यह मौका आ गया है।

वहीं सुंदर भारत के लिए चार टेस्ट खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने छह विकेट लिए हैं। 89 रन देकर तीन विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। इसके अलावा सुंदर ने 66.25 की औसत से 265 रन भी बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

Pic Social Media

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।