IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान (Afganistan) के बीच बेंगलुरु में आज 3 मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा जहां टीम इंडिया (Team India) क्लीनस्वीप करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ कभी भी टी20 मैच न जीत पाने का सूखा खत्म करने के लिए मैच में उतरेगी।
ये भी पढे़ंः Cooch Bihar Trophy: इस युवा ने फाइनल में ठोके 400 रन,लारा-युवराज का तोड़ डाला रिकॉर्ड
जून में होने वाले टी20 मैच से पहले ये भारतीय टीम का आखिरी मैच है क्योंकि इसके बाद टीम इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी तो वहीं उसके बाद भारत मे होने वाले आईपीएल में सभी खिलाड़ी व्यस्त हो जाएंगे।
टीम इंडिया इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है जिसमे पिछले दोनों मैचो में बाहर रहे संजू सैमसन और आवेश खान को मौका मिल सकता है तो वहीं पिछले मैच में बाहर रहे तिलक वर्मा और शुभमन गिल भी इस मैच में खेलते हुए दिख सकते है।
बेंगलुरु में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के टी20 रिकॉर्ड को देखें तो वह ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। भारत ने यहां 7 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान तीन जीते हैं और तीन में हार का सामना किया है।
टीम इंडिया ने बेंगलुरु में आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था। भारत ने इस मुकाबले में 6 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने बेंगलुरु में पहला टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2012 में खेला था। इस मुकाबले में उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद भारतीय टीम ने यहां मार्च 2016 में मैच खेला। इसमें बांग्लादेश को हराया। टीम इंडिया ने फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला। उसे 75 रनों से मात दी थी। बेंगलुरु में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 116 रन बनाए हैं। कोहली का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 72 रन रहा है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्म,यशस्वी जयसवाल,विराट कोहली, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह,आवेश खान