Delhi में ‘थंडर’..Noida-ग्रेटर नोएडा में ‘बवंडर’

दिल्ली NCR

शनिवार 27 MAY की सुबह दिल्ली-NCR में आए जबरदस्त आंधी-तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। हर तरफ धूल और धुएं का गुबार। ऐसा लग रहा था जैसे दिन में रात हो गई हो। तेज हवाएं सब कुछ उड़ा ले जाने को तैयार दिख रही थी। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी ड्राइव करने वालों को हुई। कुछ ही समय में आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।  

मौसम विभाग ने 26 मई को ही राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया था।
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। इस दौरान पूरे एनसीआर में तेज बिजली कड़क रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा समेत आस-पास के इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दिखेगी।

मालूम हो कि पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) के असर से अगले चार दिन और लगातार बारिश का अनुमान जताया है।

READ: wather update-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,