IGI Airport से सफर होगा होने जा रहा है महंगा, पढ़िए पूरी डिटेल
IGI Airport: राजधानी दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट से सफर करने वाले लोगों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) को ऑपरेट करने वाली कंपनी DIAL ने इकोनॉमी और बिजनेस क्लास (Business Class) के यात्रियों के साथ बिजी और नार्मल टाइम के लिए अलग-अलग यूजर फीज (User Fees) लगाने का प्रस्ताव पेश किया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस पॉश सोसायटी में हाल बेहाल!

DIAL ने चार्ज नियंत्रण अवधि के लिए पेश अपने प्रस्ताव में कहा है कि इंटरनेशनल फ्लाइटों के इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF) लगाया जाना चाहिए। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) करती है जो कि जीएमआर ग्रुप की कंपनी है।
घाटे में चल रही डायल ने 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029 तक की चौथी नियंत्रण अवधि के लिए पेश किए अपने टैरिफ प्रस्ताव में इंटरनेशनल फ्लाइटों के इकोनॉमी (Economy) और बिजनेस क्लास (Business Class) के यात्रियों के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF) लगाने का प्रस्ताव रखा है। इंटरनेशनल फ्लाइटों के उड़ान भरने वाले इकोनॉमी श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रस्तावित UDF 430 रुपए से लेकर 810 रुपए रखा गया है वहीं बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए चार्ज दायरा 860 रुपए से 1,620 रुपए तक रखा गया है।
एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) को दिए गए प्रस्ताव के अनुसार, पहले 2 सालों 2025-26 और 2026-27 के लिए प्रत्येक इकोनॉमी क्लास के यात्री के लिए 810 रुपए और फिर 2027-28 और 2028-29 के लिए 430 रुपए UDF तय करने का प्रस्ताव है। इंटरनेशनल फ्लाइट से उतरने वाले इकोनॉमी श्रेणी यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पहले 2 सालों के लिए 280 रुपए प्रति व्यक्ति और 2025-2029 नियंत्रण अवधि के आखिरी दो सालों के लिए 150 रुपए है। बिजनेस श्रेणी यात्रियों के मामले में 2025-26 और 2026-27 के लिए 570 रुपए प्रति व्यक्ति और 2027-28 एवं 2028-29 के लिए 300 रुपएये प्रति व्यक्ति शुल्क सुझाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लिंक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को फायदा
साथ ही DIAL ने बिजी और नार्मल घंटों के लिए घरेलू विमान से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों पर अलग-अलग उपयोगकर्ता चार्ज लगाने की भी मांग की है। DIAL का कहना है कि घरेलू उड़ान वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क व्यस्त अवधि में 315 से 610 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं घरेलू यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क गैर-व्यस्त समय में 115-210 रुपए प्रति व्यक्ति है।
इसके सात ही DIAL ने ऑफ पीक ऑवर्स और पीक ऑवर्स के लिए घरेलू यात्रियों से अलग-अलग यूडीएफ लगाने की मांग की है। DIAL के मुताबिक घरेलू विमान से उतरने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पीक आवर्स के दौरान 315 से 610 रुपए प्रति व्यक्ति है। घरेलू विमान से उतरने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पीक आवर्स के दौरान 115-210 रुपए प्रति व्यक्ति है। आपको बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे पर अमूमन सुबह पांच बजे से 8.55 बजे तक और शाम छह बजे से 8.55 बजे तक का समय व्यस्त माना जाता है।

