Toll Tax से मुक्ति चाहिए तो करना होगा छोटा सा काम

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

टोल टैक्स (Toll Tax) से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज की ये खबर आपके लिए ही है। इसमें आपको बस करना ये होगा कि बस में यात्रा यानी कि ट्रैवल के दौरान एक छोटा से काम करना होगा। क्योंकि अब आपका स्मार्टफोन आपका टोल टैक्स ( Toll Tax) बचा के रखने में आपकी मदद कर सकता है। इससे आप हजारों रुपयों को अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

अब आप भी सोच रहे होंगे कि ये भला कैसे पॉसिबल है तो दरअसल, आपके स्मार्टफोन में अवलेबल डायरेक्शन देने के साथ साथ आपको टोल टैक्स ( Toll Tax) सेव करने के तरीकों के बारे में भी बताता है।
आप गूगल मैप ( Google Map) की सहायता से हजारों रुपयों का टोल टैक्स ( Toll Tax) बचाकर लंबी दूरी के सफर को तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Foreign Job Salary: जॉब की कर रहे हैं तलाश तो करें बैग पैक, मिलेगी 2 करोड़ की जॉब

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल मैप ( Google Map) का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। फिर जहां और जिस ओर जाने का प्लान कर रहे हैं, वहां कि लोकेशन और डायरेक्शन को सर्च करें। जब सर्च करेंगे तो दाईं तरफ आपको उपर की ओर तीन डॉट्स नजर आएंगे इन पर क्लिक कर दें। अब यहां पर ऑप्शन में क्लिक करें। क्लिक करने पर आपके Google Map वो रूट बताएगा जहां पर टोल बूथ नहीं होगा।

आप बड़े ही आसानी से अवॉइड टोल्स ( Avoid Tolls) वाले रूट से जाकर हजारों रुपयों को बचा सकते हैं।