Career In Fashion Designing: फैशन के इस दौर में आजकल आय दिन नए नए ड्रेसेज ट्रेंड कर सकते हैं। बच्चों से लेकर के युवा सहित बुजुर्ग पीढ़ी तक हर एक वर्ग फैशन के तौर पर चलना पसंद करता है। इसलिए विश्वभर में फैशन के क्षेत्र में लगातार ग्रोथ हो रही है। वहीं, आगे भी Fashion Designing में बहुत स्कोप है, क्योंकि फैशन एक ऐसी चीज है जो कभी खत्म नहीं हो सकता।
ऐसे में जानिए कि सक्सेसफुल Fashion Designer बनने के लिए कौन कौन सी स्किल्स जरूरी हैं:
एक सक्सेसफुल Fashion Designer बनने के लिए आपको क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है। क्रिएटिविटी के साथ साथ आपकी आर्ट भी अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि डिजाइन से पहले आपको अपने वर्क को पेपर में करने कि जरूरत होती है, इसके बाद जरूरत के हिसाब से ड्रेस की मॉड्यूलेशन इच्छा अनुसार कर सकते हैं।
pic: social media
Fashion Designer का कर सकते हैं आप लोग कोर्स भी
Fashion Designer बनने के लिए कई तरह के कोर्स आप लोग कर सकते हैं, इनको करके आप इस क्षेत्र में अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में आप लोग अपनी इच्छानुसार डिप्लोमा, यूजी, पीजी जैसे कोर्सेज कर सकते हैं।
pic: social media
क्या हैं करियर के अवसर
इन कोर्सेज को करने के बाद आप फैशन डिजाइनर, फैशन स्टाइलिस्ट, ज्वैलरी डिजाइनर, फुटवियर डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, फैशन जर्नलिस्ट टेक्सटाइल डिजाइनर आदि बनकर बेहतरीन सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। एक्सपीरियंस के साथ आपके सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।