ICC Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: दुबई की धरती पर 25 साल बाद चक दे इंडिया

T-20 TOP स्टोरी खेल
Spread the love

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया

ICC Champions Trophy 2025: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। भारत की इस शानदार जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है और क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 76 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में कामयाब हुए। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन, शुभमन गिल ने 31 रन, केएल राहुल ने 34 रन और हार्दिक पंड्या ने 18 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 49वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। आपको बता दें कि भारत ने 12 साल के लम्बे अन्तराल के बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: IPL मैच देखने के लिए यहां से खरीदें टिकट..जानिये कितनी है कीमत?

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम के स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया। मिचेल ने 63 रन और ब्रेसवेल ने 53 रन की शानदार पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान टॉम लैथम ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और जडेजा को1-1 विकेट मिले।

Pic Social Media

इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर से अपनी क्रिकेटिंग ताकत का प्रदर्शन किया। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

25 साल पुराना बदला पूरा

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 25 साल बाद न्यूजीलैंड से अपना बदला पूरा कर लिया है। यह बदला ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का ही है। आपको बता दें कि 25 साल पहले यानी 2000 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उस फाइनल में दादा (सौरभ गांगुली) ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। मगर इस बार रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई।

सबसे ज्यादा बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का रिकार्ड

सबसे खास बात यह है कि भारतीय टीम ने यह खिताब अजेय रहते हुए जीता है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच में नहीं हारी। फाइनल जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है। फाइनल जीतते ही टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 3 बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन खेला गया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है, जिसने 2 बार खिताब जीते हैं।