Mangalwar ke Upay: मंगलवार को व्रत रखकर ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, शनि दोष से मिलेगा लाभ

Trending Vastu-homes

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से हनुमान जी बहुत खुश होते हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाओं को पूरी कर देते हैं। वहीं, ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों पर शनि दोष होते है उन्हें मंगलवार का व्रत जरूर रखना चाहिए। व्रत रखने के साथ – साथ भगवान हनुमान जी की विधि विधान से मंगलवार को पूजा भी करनी चाहिए। इससे शनि दोष दूर हो जाता है और जो लोग व्रत रख रहे हैं उनके जीवन में प्रसन्नता लेकर आता है।

मंगलवार के दिन रखते हैं व्रत रखने के क्या होते हैं फायदे

  • ऐसी मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति मांगलिक दोष से पीड़ित है, तो इस व्रत को रखना बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा।

  • आर्थिक समस्याओं से परेशान या जिन व्यक्ति पर कर्ज का बोझ है, उन लोगों को अपनी इच्छानुसार मंगलवार का व्रत रखना चाहिए।

  • परिवार में समस्याएं चल रही हैं और अनबन हो रही तो भी मंगलवार का व्रत इन समस्याओं को दूर करने में सहायक साबित होता है। इस दिन व्रत रखने से ऊर्जा और पॉजिटिविटी की प्राप्ति होती है।

  • हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, इसलिए इनके व्रत को रखने से जीवन में आने वाले सभी तरह की समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

व्रत को कैसे शुरू करें

जिन्हें भी मंगलवार के दिन का यानी कि हनुमान जी का व्रत रखना है वे किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगल को रख सकते हैं। मान्यता अनुसार इस दिन हनुमान जी का व्रत रखना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। इन सब के अलावा बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करना भी काफी ज्यादा शुभ होता है।

क्या है मंगलवार की पूजा विधि

मंगलवार के दिन व्रत रखने वाले ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें और भगवान सूर्य को जल अर्पित कर के दिन की शुरुआत करें। मान्यता अनुसार हनुमान जी के साथ भगवान राम और माता सीता जी की पूजा करने से फल की प्राप्ति होती है। हनुमान जी को बेसन का लड्डू अत्यंत प्रिय होता है, इसलिए भोग में लड्डू चढ़ा सकते हैं।