धोखाधड़ी मामले में महादेव एप के संचालक पर शिकंजा

Trending दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Mahadev App Scam:
महादेव एप के संचालक पर धोखाधड़ी मामले में शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की कार्रवाई के बाद महादेव गेमिंग एप फिर से चर्चा में आ गया है। शनिवार को इस मामले में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस (Noida Commissionerate Police) ने एप के मालिक समेत 18 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने एप के मालिक सौरभ और नोएडा फ्रेंचाइजी तरुण की प्रापर्टी की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों की भी संपत्ति कुर्क होगी।
ये भी पढ़ेंः Elvish यादव की बढ़ सकती है मुश्किल..सपेरे ने खोला बड़ा राज़

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दिल्ली जाने वाले अगले 3 दिन सावधान! मास्क साथ रख लें
नोएडा सेक्टर-108 स्थित कोठी में एप से ठगी की जा रही था। नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने इसी साल फरवरी में इसका खुलासा किया था। इस केस में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। जबकि जांच में दो और आरोपियों के नाम सामने आए थे। जांच के दौरान ही नोएडा पुलिस ने केंद्र सरकार से इस एप को प्रतिबंधित करने के लिए पत्र लिखा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-108 से झांसी निवासी तरुण लखेड़ा, राहुल, अभिषेक प्रजापति, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक कुमार, विशाल शर्मा, रावत , दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोगी और दीपक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों के डेढ़ माह से सट्टेबाजी का रैकेट चलाने की बात सामने निकल कर आई थी। गिरोह के दूसरे आरोपी जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे उनकी लोकेशन दुबई, बांग्लादेश, थाईलैंड समेत 11 देशों में अलग-अलग मिली थीं।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि महादेव एप के संचालक सौरभ व एक अन्य नाम भी सामने आया है। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। 18 आरोपी जो गिरफ्तार हुए हैं जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इन आरोपियों पर ही गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।

दुबई से सौरभ चला रहा रैकेट, नोएडा का सरगना है तरूण

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सौरभ दुबई से एप का संचालन करता था। सट्टेबाजी के रैकेट चलवाने के लिए अलग-अलग शहरों के लिए फ्रेंचाइजी बांटता था। नोएडा में इसका सरगना तरुण था। ठिकाने के तौर पर सेक्टर-108 में कोठी किराए पर ली। यहीं पूरा सेटअप तैयार किया। महादेव एप पर आने वाली बोलियों के डेटा को यहां एप की लॉग इन आईडी से संभाला जा रहा था। जांच में सामने आया कि नोएडा से चल रहे इस रैकेट ने डेढ़ महीने में 400 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है।

विधानसभा चुनाव में भी एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन आया सामने

बताया जा रहा है कि ईडी ने कुछ दिनों पहले महादेव एप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में चुनाव में खपाने के लिए लेकर जा रहे बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी थी। इस मामले में कैश कूरियर का एक एजेंट भी पकड़ा गया था।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi